Published 00:04 IST, October 10th 2024
जसपाल राणा ने आईओए की आलोचना के खिलाफ पीटी उषा का बचाव किया
मनु भाकर के निजी कोच जसपाल राणा ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा को पेरिस ओलंपिक में इस युवा निशानेबाज के ऐतिहासिक दोहरे पदकों के लिए पूरा श्रेय दिया और कहा कि उन्होंने उन्हें पूरा समर्थन दिया।
मनु भाकर के निजी कोच जसपाल राणा ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा को पेरिस ओलंपिक में इस युवा निशानेबाज के ऐतिहासिक दोहरे पदकों के लिए पूरा श्रेय दिया और कहा कि उन्होंने उन्हें पूरा समर्थन दिया।
मनु स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता। राणा ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इन दोनों पदकों का श्रेय पीटी उषा को देता हूं। वह ही हैं जिन्होंने संघर्ष किया और हमारी समस्याओं के बावजूद मुझे पूरा समर्थन दिया। ’’
आईओए अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि उषा ने संगठन में काम करवाने के लिए कुछ प्रावधानों को दरकिनार कर दिया। राणा (51 वर्ष) ने कहा, ‘‘पीटी उषा कुछ करने की कोशिश कर रही हैं और हर कोई उनके पीछे पड़ा है। क्यों? लोग एक स्थिति में क्यों फंस जाते हैं और बाहर नहीं आना चाहते? उन्हें जो करना है करने दें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले 20 साल से इस पद पर नहीं थी? उन्होंने जो गलत किया है, वो सार्वजनिक रूप से बताएं। आप उन्हें सिर्फ डेढ़ साल तक निशाना बनाना चाहते हैं। उन्हें एक मौका दें। उन्हें नीचे गिराने के बजाय उनका समर्थन करें। ’’
Updated 00:04 IST, October 10th 2024