sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:35 IST, January 31st 2025

भारतीयों के पास रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने की क्षमता: विजय अमृतराज

पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अगर ‘सब कुछ झोंकने’ के साथ असाधारण प्रतिबद्धता दिखाने को तैयार रहे तो वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान के करीब पहुंच सकते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Vijay Amritraj
Vijay Amritraj | Image: tennis world USA

पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अगर ‘सब कुछ झोंकने’ के साथ असाधारण प्रतिबद्धता दिखाने को तैयार रहे तो वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान के करीब पहुंच सकते हैं।

भारतीय टीम डेविस कप के  विश्व ग्रुए एक प्ले ऑफ में शनिवार को कम रैंकिंग वाले टोगो का सामना करेगी। अमृतराज ने कहा कि भारतीय टीम इस टाई की जीत की दावेदार होगी लेकिन यह आसान नहीं होगा।

भारत के महानतम एकल खिलाड़ियों में शामिल अमृतराज ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा,‘‘ प्रतिस्पर्धा कठिन है (अंतरराष्ट्रीय टेनिस में)। कोई भी यह नहीं कह रहा कि चीजें आसान है। अगर यह आसान होता, तो हर कोई इसे कर लेता। यहां यह बात अहम है कि आप कितनी मजबूत प्रतिबद्धता दिखाते हैं। यह प्रतिबद्धता खेल के प्रति पूर्ण समर्पण और सब कुछ झोंकने को तैयार रहने जैसी होनी चाहिये। यह ऐसा खेल है जिसमें कोई गारंटी नहीं है।’’

भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी सुमित नागल इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल के मुख्य दौर में पहुंचने में सफल रहे लेकिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम में वह शुरुआती दौर से बाहर हो गये। अमृतराज ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पूरी ताकत से सब कुछ झोंकने के लिए तैयार होंगे तब आपको पता चलेगा कि आप दस साल में  कहां पहुंचेंगे। शीर्ष 100, शीर्ष 50 या शीर्ष 20 में। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान तक पहुंचने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह संभव है। हमारे पास प्रतिभा है। हमारे पास सभी सुविधाएं हैं। इस समय पर्याप्त प्रायोजन और टेलीविजन कवरेज उपलब्ध है, इसलिए आपको ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए।

विजय अमृतराज चार बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे है और उन्होंने 13 साल की अवधि में दो बार भारत को डेविस कप फाइनल तक पहुंचाया था। अमृतराज का मानना है कि शशिकुमार मुकुंद के पास शनिवार को शुरुआती एकल में भारत को बढ़त दिलाने का शानदार मौका है। मुकुंद डेविस कप भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं टोगो के खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन मेरा मानना है कि इस समय शशिकुमार हमारे नंबर एक खिलाड़ी हैं। उनके पास अच्छा मौका है क्योंकि वह शुरुआती मैच में टोगो के नंबर दो खिलाड़ी के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में मेरा मानना है कि मुकुंद को इस मैच को जीतना चाहिये।’’

ये भी पढ़ें- National Games: नर्मदा ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, भानवाला को भी स्वर्ण

अपडेटेड 17:35 IST, January 31st 2025