अपडेटेड 15 June 2024 at 22:12 IST

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीता

भारत ने पोयमंती बैस्य, मौमिता दत्ता और यशिनी शिवशंकर की महिला टेबल टेनिस टीम के कांस्य पदक की बदौलत कजान में चल रहे ब्रिक्स खेलों में अपना पहला पदक हासिल किया।

Follow : Google News Icon  
Indian women table tennis team
Indian women table tennis team | Image: X/ @airnewsalerts

Indian Table Tennis Team: भारत ने पोयमंती बैस्य, मौमिता दत्ता और यशिनी शिवशंकर की महिला टेबल टेनिस टीम के कांस्य पदक की बदौलत कजान में चल रहे ब्रिक्स खेलों में अपना पहला पदक हासिल किया।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम शुक्रवार को रूस के कजान में सेमीफाइनल में चीन से 1-3 से हार गयी जिससे उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यशिनी ने पहले गेम में 11-7, 4-11, 11-8, 7-11, 11-2 से जीत हासिल की। लेकिन चीन ने वापसी करते हुए बाकी तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

नये खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई। यह इस टूर्नामेंट में हमारा पहला पदक है। आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं आपको भविष्य में लगातार सफलता हासिल करने की कामना करता हूं।’’ अनिर्बान घोष, जीत चंद्रा और स्नेहित सुरवज्जुला की भारतीय पुरुष टीम क्लासिफिकेशन मैच में बहरीन पर 3-1 की जीत से पांचवें स्थान पर रही।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Australia Open: भारत के प्रणय और समीर वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में किया क्वालिफाई - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 22:12 IST