sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, September 6th 2024

अगले ओलंपिक में में गोल्ड मेडल जीतेगी भारतीय हॉकी टीम, संन्यास के बाद श्रीजेश ने की बड़ी भविष्यवाणी

महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकती है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian hockey team will win gold medal in the next Olympics Shreejesh made a big prediction
Indian hockey team will win gold medal in the next Olympics Shreejesh made a big prediction | Image: PTI

भारत के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि तोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले खेलों में स्वर्ण पदक जीत सकती है । पेरिस ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कहने वाले श्रीजेश ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘हमारे पास काफी प्रतिभाशाली टीम है । मेरी जगह लेने वाला कृशन पाठक शानदार गोलकीपर है । यह टीम लॉस एंजिलिस ओलंपिक में स्वर्ण जीत सकती है ।’’

श्रीजेश ने कहा ,‘‘ बिहार में मैने सकारात्मक बदलाव देखें हैं, खासकर राजगीर में खेल परिसर में । वहां अब एस्ट्रो टर्फ लग गई है और इस साल के आखिर में महिला एशियाई कप ट्रॉफी भी खेली जा रही है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बिहार देश में खेल का अगला केंद्र बन सकता है । मैने यहां खेल विभाग के अधिकारियों से बात की है और कई नयी पहल यहां शुरू हो रही है ।’’ भारतीय जूनियर टीम के कोच बने श्रीजेश ने कहा कि उनकी नजरें अगले एशिया कप पर है और वे पूर्व क्रिकेट कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ से प्रेरणा लेते हैं । भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट में सराहनीय योगदान दिया है ।

इसे भी पढ़ें: बिना टेस्ट डेब्यू के इतने बड़े खिलाड़ी बने ऋतुराज गायकवाड़, बीच मैदान में घुसकर फैन ने छूए पैर, VIRAL

Updated 14:48 IST, September 6th 2024