अपडेटेड 2 April 2024 at 13:54 IST
ओलंपिक की तैयारी के लिये पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलने आस्ट्रेलिया रवाना भारतीय हॉकी टीम
Indian Hockey Team: भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये छह अप्रैल से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई ।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये छह अप्रैल से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई । हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम सोमवार की रात रवाना हुई । भारतीय टीम ने हाल ही में भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग के चार में से तीन मैच जीते थे ।
छह अप्रैल को पहले मैच के बाद सात, 10, 12 और 13 अप्रैल को मैच होने हैं । हरमनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा ,‘‘ इस दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं । इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहली अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलेगा और सुधार का मौका भी मिलेगा ।’’
उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा ,‘‘ हम अपने कौशल और रणनीति को निखाारने के लिये एक टीम के रूप में काफी मेहनत कर रहे हैं । हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है । हमें यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा होगा ।’’
भारतीय टीम :
Advertisement
गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह ( कप्तान ), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित, आमिर अली
Advertisement
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह
फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी, अराइजीत सिंह हुंडल ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2024 at 13:54 IST