sb.scorecardresearch

Published 00:27 IST, September 9th 2024

भारत की मुक्केबाज दीपाली थापा पहली एशियाई स्कूली चैंपियन छात्रा बनीं

युवा मुक्केबाज दीपाली थापा पहली स्कूली चैंपियन छात्रा बनी जिससे भारत को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में सात महिला खिताब जीता।

Follow: Google News Icon
  • share
Boxing
Boxing | Image: X

Boxing: युवा मुक्केबाज दीपाली थापा पहली स्कूली चैंपियन छात्रा बनी जिससे भारत ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में सात महिला खिताब जीते।

दीपाली ने 33 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एनेलीया ऑर्डाबेक को हराया और फाइनल में यूक्रेन की लियुडमिला वासिलचेंको पर हावी होकर खिताब जीतने के लिए बेहतर तकनीक और नियंत्रण का प्रदर्शन किया।

भारत का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रहा और भूमि ने 35 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान की एस्सेल जालिमबेकोवा को हराकर जीत हासिल की। निश्चल शर्मा ने यूक्रेन की मारिया मत्सिउरा पर रणनीतिक जीत के साथ 37 किग्रा वर्ग में भारत की तालिका में इजाफा किया।

राखी ने 43 किग्रा वर्ग में यूक्रेन की वेरोनिका होलब को हराकर भारत को चौथी जीत दिलाई। भारत ने कुल मिलाकर सात खिताब जीते।

ये भी पढ़ें- Paralympics 2024: भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदला? मामला आतंकवाद से जुड़ा है | Republic Bharat

Updated 00:27 IST, September 9th 2024