अपडेटेड 13 October 2024 at 21:34 IST
भारत ने दो पदक जीते , ईरान एईएफ कप तालिका में शीर्ष पर
भारतीय घुड़सवार सूर्या आदित्य और अविक भाटिया ने रविवार को यहां एईएफ कप सीएसआईवाई-बी प्रतियोगिता में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए जबकि ईरान के यजदान मोल्लाफजल ने पहला स्थान हासिल किया।
- खेल समाचार
- 1 min read

भारतीय घुड़सवार सूर्या आदित्य और अविक भाटिया ने रविवार को यहां एईएफ कप सीएसआईवाई-बी प्रतियोगिता में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए जबकि ईरान के यजदान मोल्लाफजल ने पहला स्थान हासिल किया।
शनिवार को पहले दौर में रजत पदक जीतने वाले सूर्या ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए प्रतियोगिता में समग्र रजत हासिल किया। वहीं 16 वर्षीय अविक ने पहले दौर में आठवें स्थान पर रहने के बाद दूसरे दौर में रजत जीतकर शानदार वापसी की जबकि दूसरे दौर में प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें समग्र तालिका में कांस्य हासिल करने में मदद मिली।
अविक ने 86.43 सेकेंड में क्लीन जंप लगाई। यजदान मोल्लाफजल ने 60.32 सेकंड का समय निकाला।
Advertisement
ये भी पढ़ें- BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज, देखें पूरा शेड्यूल | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 21:34 IST