अपडेटेड 2 October 2024 at 18:44 IST
तुर्किये को हराकर भारत विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में
भारत ने ग्रुप ई के आखिरी मैच में तुर्किये को 110 . 99 से हराकर चीन में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।
- खेल समाचार
- 1 min read

Badminton NEWS: भारत ने ग्रुप ई के आखिरी मैच में तुर्किये को 110 . 99 से हराकर चीन में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।
बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पहली बार रिले स्कोरिंग प्रणाली का इस्तेमाल विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में किया जिसमें विजेता टीम को मुकाबला जीतने के लिये दस मैचों में 110 अंक तक पहुंचना होता है । पिछले मैचों में पेरू, अजरबैजान और मॉरीशस को हरा चुके भारत के लिये तुषार सुवीर ने शुरूआत की लेकिन मेहमत कान तोरेमिस से 7 . 11 से हार गए ।
एन श्रीनिधि और यू रेशिका ने 22 . 18 से जीत दर्ज की । इसके बाद लड़कियों के एकल और युगल मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी । अब भारत का सामना इंडोनेशिया से होगा ।
Advertisement
ये भी पढ़ें- महिला T20 वर्ल्ड कप में कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 18:44 IST