अपडेटेड 14 August 2025 at 19:23 IST

एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी ने दिखाया दम, अल्पना दुबे ने डबल मेडल जीतकर देश का नाम किया रोशन

Asian Yogasana Championship: युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी अल्पना दुबे ने डबल मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। अल्पना ने प्रतियोगिता ने दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

Follow : Google News Icon  
India daughter showed her strength in the Asian Yogasana Championship Alpana Dubey wins double bronze medal
India daughter showed her strength in the Asian Yogasana Championship Alpana Dubey wins double bronze medal | Image: Republic

Alpana Dubey Wins Double Bronze at Asian Yogasana Championship: युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी अल्पना दुबे ने डबल मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। अल्पना ने प्रतियोगिता ने दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, अल्पना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय दिया और पारंपरिक योग और कलात्मक योग, दोनों श्रेणियों में पदक जीते। उन्होंने चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान सहित 16 देशों के 160 शीर्ष एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा की।

एशियाई योगासन चैंपियनशिप में अल्पना ने जीता डबल मेडल

एशियाई योगासन चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त 2025 को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। फुजैरा के क्राउन प्रिंस, महामहिम शेख मोहम्मद बिन हमद अल शर्की के संरक्षण में आयोजित की गई थी और एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी। एशिया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी योग आयोजनों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, यह एथलीटों को सटीकता, लचीलेपन और सुंदरता का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।

एशियन योगासन चैम्पियनशिप में अल्पना ने जीता डबल मेडल

अल्पना ने पारंपरिक योग और कलात्मक योग, दोनों श्रेणियों में पदक हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया। उनकी यह उपलब्धि योग को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में वैश्विक स्तर पर मिल रही मान्यता में भारत के लिए एक और उपलब्धि है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बहुत मारेंगे इंडियावाले... Asia Cup से पहले खौफ में पाकिस्तान, पूर्व स्टार खिलाड़ी ने BCCI के आगे जोड़ लिए हाथ!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 18:39 IST