अपडेटेड 29 January 2025 at 21:49 IST
Hockey News: सूरमा हॉकी क्लब हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने बुधवार को यहां श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दोनों टीम 60 मिनट के निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थीं इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
- खेल समाचार
- 1 min read

जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने बुधवार को यहां श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीम 60 मिनट के निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थीं इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
गुरजंत सिंह (10वें मिनट) ने खेल की शुरुआत में सूरमा को बढ़त दिलाई जबकि जुगराज सिंह (56वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में टाइगर्स को बराबरी दिला दी। सूरमा हॉकी क्लब के हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और विक्टर वेगनेज़ ने पेनल्टी शूटआउट में गोल किए जबकि उसके गोलकीपर विंसेंट वानाश ने तीन शानदार बचाव करके जीत में अहम भूमिका निभाई।
श्राची राड़ बंगाल टाइगर्स और हैदराबाद तूफान ने पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला? शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 21:49 IST