अपडेटेड 2 February 2025 at 14:01 IST
Hockey India League: यह हमारा विश्वास है जिसने हमें एचआईएल जिताया: बंगाल टाइगर्स के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह
बंगाल की टीम ने हैदराबाद तूफान्स पर 4-3 की रोमांचक जीत हासिल करके हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने सबसे महत्वपूर्ण समय पर रक्षात्मक मजबूती और रणनीति को लागू करने की क्षमता का नजारा पेश किया जिससे टीम हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीतने में सफल रही।
बंगाल की टीम ने हैदराबाद तूफान्स पर 4-3 की रोमांचक जीत हासिल करके हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया। रूपिंदर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने सेमीफाइनल के बाद अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए सचेत प्रयास किया। फाइनल में अवसरों का लाभ उठाना आवश्यक था और हमने वही किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी पेनल्टी कॉर्नर रणनीतियों को बेहतर करने और अधिकतम समय तक गेंद को अपने कब्जे में बनाए रखने पर भी काम किया जिससे हमें खेल को अपने पक्ष में मोड़ने में मदद मिली।’’
Advertisement
बंगाल टाइगर्स की खिताब की राह आसान नहीं रही। लीग तालिका में 10 मैच में 19 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद तमिलनाडु ड्रैगन्स के खिलाफ कड़े सेमीफाइनल में नियमित समय के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था और अंतत: बंगाल टाइगर्स की टीम शूट आउट में 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही। पूरे टूर्नामेंट में स्टार ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने बंगाल टाइगर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 गोल दागे और शीर्ष स्कोरर रहे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 14:01 IST