sb.scorecardresearch

Published 14:02 IST, September 10th 2024

नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में Kylian Mbappe के बिना भी जीता फ्रांस, हॉलैंड ने दिलाई नॉर्वे को जीत

स्टार फॉरवर्ड किलियन एमबापे को विश्राम दिए जाने के बावजूद फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम को 2-0 से हराया।

Follow: Google News Icon
  • share
Kylian Mbappe
Kylian Mbappe | Image: AP

स्टार फॉरवर्ड किलियन एमबापे को विश्राम दिए जाने के बावजूद फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम को 2-0 से हराया। एमबापे के पेरिस सेंट जर्मेन के दो पूर्व साथियों रैंडल कोलो मुआनी और ओस्मान डेम्बेले ने फ्रांस की तरफ से गोल किये। 

फ्रांस अपने पिछले मैच में शुक्रवार को इटली से 3-1 से हार गया था लेकिन बेल्जियम के खिलाफ जीत से उसने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। इटली ने सोमवार को इज़राइल को 2-1 से हराया और वह चार टीमों के ग्रुप में शीर्ष पर है।

इस बीच अर्लिंग हॉलैंड के 80वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल की मदद से नॉर्वे ने ऑस्ट्रिया पर 2-1 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में स्लोवेनिया के स्टार बेंजामिन सेस्को ने कजाकिस्तान पर 3-0 की जीत में हैट्रिक बनाई।

इसे भी पढ़ें: 150 की रफ्तार वाले इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने रोहित-कोहली को दी वार्निंग! पाकिस्तान में काटा था बवाल

Updated 14:02 IST, September 10th 2024