अपडेटेड 15 January 2025 at 14:36 IST
फॉरेस्ट ने लिवरपूल को फिर चौंकाया, मैनचेस्टर सिटी ने भी ड्रॉ खेला
लिवरपूल को प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में 20 मैच में केवल एक बार हार का सामना करना पड़ा है। वह सितंबर में फ़ॉरेस्ट के घरेलू मैदान पर 1-0 से हारा था।
- खेल समाचार
- 1 min read

नॉटिंघम फॉरेस्ट ने लिवरपूल के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रही इस टीम के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।
लिवरपूल को प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में 20 मैच में केवल एक बार हार का सामना करना पड़ा है। वह सितंबर में फ़ॉरेस्ट के घरेलू मैदान पर 1-0 से हारा था।
चार महीने बाद उसकी टीम पर फिर हार का खतरा मंडरा रहा था जब क्रिस वुड के आठवें मिनट में गोल करके फॉरेस्ट को बढ़त दिला दी थी। डिओगो जोटा ने 66वें मिनट में गोल किया जिससे लिवरपूल इस मैच से एक अंक हासिल करने में सफल रहा।
मैनचेस्टर सिटी ने फिल फोडेन के दो गोल की बदौलत दो बार बढ़त बनाने के बावजूद ब्रेंटफ़ोर्ड के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला। सिटी ने 82वें मिनट में और फिर स्टॉपेज टाइम के दूसरे मिनट में गोल खाया। ब्रेंटफोर्ड के लिए योएन विसा और क्रिस्चियन नॉर्गार्ड ने गोल किए। एक अन्य मैच में चेल्सी ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में रीस जेम्स के गोल की बदौलत बोर्नमाउथ के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 2-2 से ड्रॉ खेल कर एक अंक हासिल किया।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: 'जब आप कमरे में अकेले रहें तब...' सानिया मिर्जा ने खोला खुश रहने का राज, पोस्ट ने मचाया हंगामा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 14:36 IST