अपडेटेड 11 February 2025 at 18:09 IST
Football: भारतीय पुरुष टीम के दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा शिलांग
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष टीम के दो मैचों की मेजबानी करेगा जो मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान खेले जाएंगे।
- खेल समाचार
- 1 min read

Football: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष टीम के दो मैचों की मेजबानी करेगा जो मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान खेले जाएंगे।
यह घोषणा इसी स्टेडियम में सात फरवरी को मुंबई सिटी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच के सफल आयोजन के बाद हुई है। मेघालय ने पहली बार आईएसएल मैच की मेजबानी की।
एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले साल स्टेडियम के नवीनीकरण के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि शिलांग का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सीनियर पुरुष टीम के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। ’’ भारत इस स्टेडियम में अपना पहला मैच 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वह 26 मार्च को बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 18:09 IST