Published 23:37 IST, August 26th 2024
Football News: दिग्गज कोच स्वेन-गोरान एरिकसन का निधन
Football News: विदेश में जन्में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पहले कोच स्वेन गोरान एरिकसन का निधन हो गया। वह 76 बरस के थे।
Football News: विदेश में जन्में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पहले कोच स्वेन गोरान एरिकसन का निधन हो गया। वह 76 बरस के थे। क्लब स्तर पर इटली, पुर्तगाल और स्वीडन में ट्रॉफी जीतने वाले स्वीडन के कोच एरिकसन पांच साल तक इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच रहे।
एरिकसन का सोमवार को परिवार की मौजूदगी में निधन हो हुआ। उनके एजेंट बो गुस्तावसन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी। आठ महीने पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें अग्नाशय के कैंसर का पता चला है और उनके पास जीने के लिए अधिकतम एक साल बचा है।
एरिकसन के निधन के बाद दुनिया भर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है जिसमें उनके पूर्व शिष्य और क्लब भी शामिल हैं। अपने देश में ‘स्वेनिस’ के नाम से मशहूर एरिकसन का खेल करियर नौ साल का था और उन्होंने 27 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने इसके बाद अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की और 2001 में इंग्लैंड ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया।
एरिकसन ने 2002 और 2006 के विश्व कप में डेविड बेकहम, स्टीवन गेरार्ड और वेन रूनी सहित इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ‘स्वर्णिम पीढ़ी’ का मार्गदर्शन किया और टीम को क्रमशः ब्राजील और पुर्तगाल के खिलाफ बाहर होने से पहले दोनों टूर्नामेंटों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम एरिकसन के मार्गदर्शन में 2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप में भी खेली और वहां भी उसे 2006 विश्व कप की तरह क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में हार मिली।
Updated 23:37 IST, August 26th 2024