sb.scorecardresearch

Published 15:01 IST, October 16th 2024

Football News: गोल नहीं कर सके रोनाल्डो, पुर्तगाल ने स्कॉटलैंड से ड्रॉ खेला

Football News: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल नहीं कर सके और पुर्तगाल ने नेशंस लीग में स्कॉटलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला ।

Follow: Google News Icon
  • share
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo in action against Poland. | Image: AP

Football News: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल नहीं कर सके और पुर्तगाल ने नेशंस लीग में स्कॉटलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला । पुर्तगाल ने क्रोएशिया, स्कॉटलैंड और पोलैंड से पहले तीन मैच जीते थे लेकिन ग्लासगो में तीसरे मैच में गोल करने में नाकाम रही ।

अब तक 133 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके रोनाल्डो के पास कई मौके आये लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके । पुर्तगाल इस ड्रॉ के बावजूद ग्रुप एवन में शीर्ष पर है जबकि क्रोएशिया दूसरे स्थान पर है ।

वहीं स्पेन ने सर्बिया को 3 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । क्रोएशिया ने पोलैंड से 3 . 3 से ड्रॉ खेला । कोसोवो ने साइप्रस को ग्रुप सी के मैच में 3 . 0 से हराया जबकि रोमानिया ने लिथुआनिया को 2 . 1 से मात दी । बेलारूस ने लक्जेमबर्ग से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

ये भी पढ़ें- एमबाप्पे के प्रतिनिधियों ने बलात्कार संबंधी स्वीडन मीडिया की रिपोर्ट को खारिज किया | Republic Bharat

Updated 15:01 IST, October 16th 2024