LIVE BLOG

अपडेटेड 3 February 2024 at 22:15 IST

ISL: मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच कांटे का मुकाबला ड्रॉ, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

इंडियन सुपर लीग के 10वें सीजन में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया।

Follow : Google News Icon  
Mohan Bagan & East Bengal ISL Match
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच ISL मैच | Image: INSTAGRAM@indiansuperleague

3 February 2024 at 22:10 IST

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कांटे का मुकाबले ड्रॉ, 2-2 रही स्कोरलाइन

इंडियन सुपर लीग में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया है। दोनों टीमों ने अंत तक जबरदस्त खेल दिखाया, जिसने फैंस को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। एक्स्ट्रा टाइम तक पहुंचा ये मैच काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ रहा।


3 February 2024 at 21:29 IST

2-2 की बराबरी पर मैच

ISL के मुकाबले में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मोहन बागान ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है। आखिरी क्षणों का खेल जारी है। 


Advertisement

3 February 2024 at 20:08 IST

ISL Live: ईस्ट बंगाल ने की वापसी

मोहन बागान के खिलाफ ISL मैच में ईस्ट बंगाल ने शानदार वापसी की है। अजय छेत्री ने जबरदस्त गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर किया है।

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 20:09 IST