sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 4th 2024, 23:18 IST

Football: जुलाई के आखिर तक मुख्य कोच नियुक्त कर लेगा एआईएफएफ

एआईएफएफ ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने के आखिर तक राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति कर लेगा जिसके लिए उसे दुनिया भर से आवेदन मिले हैं।

Follow: Google News Icon
AIFF responds to Igor Stimac
AIFF responds to Igor Stimac | Image: AP

Football: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने के आखिर तक राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति कर लेगा जिसके लिए उसे दुनिया भर से आवेदन मिले हैं।

इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई और एआईएफएफ ने कहा कि उसे कुल 291 आवेदन मिले हैं। इसमें से 100 आवेदकों के पास यूईएफए प्रो लाइसेंस डिप्लोमा है, जबकि 20 के पास एएफसी प्रो लाइसेंस डिप्लोमा और तीन के पास कॉनमेबोल लाइसेंस हैं।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बयान में कहा,‘‘हमें बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं और कई ख्याति प्राप्त कोच ने भारत में दिलचस्पी दिखाई है। हमें उम्मीद है कि हम जुलाई के आखिर तक मुख्य कोच की नियुक्ति कर देंगे ताकि भारत सितंबर में फीफा विंडो का फायदा उठा सके।’’ एआईएफएफ ने भारतीय टीम के विश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद पिछले महीने इगोर स्टीमक को मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया था। तभी से यह पद खाली पड़ा है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी ओपन में भारतीय महिला खिलाड़ी मालविका ने किया बड़ा उलटफेर,सेमीफाइनल में पहुंची | Republic Bharat

पब्लिश्ड July 4th 2024, 23:18 IST