अपडेटेड 25 February 2025 at 20:41 IST
FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को शूटआउट में हराया
FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया।
- खेल समाचार
- 2 min read

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया और एफआईएच प्रो लीग के अपने घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 2-2 से बराबरी पर थीं।
पीन सैंडर्स (17वें मिनट) और फेय वैन डेर एल्स्ट (28वें मिनट) ने मध्यांतर तक नीदरलैंड को 2-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन भारत ने दीपिका (35वें मिनट) और बलजीत कौर (43वें मिनट) के शानदार गोल की मदद से वापसी करते हुए बराबरी हासिल कर ली।
शूटआउट में दीपिका और मुमताज खान ने भारत के लिए गोल किया जबकि गत चैंपियन नीदरलैंड के लिए मारिन वीन गोल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं।
भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने विरोधी टीम के कम से कम चार अच्छे प्रयासों को नाकाम करते हुए मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम सोमवार को पहले चरण में नीदरलैंड से 2-4 से हार गई थी।
Advertisement
पंद्रह फरवरी से घरेलू चरण में खेले गए आठ मैचों में भारत ने मंगलवार के मैच सहित तीन जीते और पांच गंवाए। भारत ने एक मैच शूटआउट में गंवाया। भारत को शूट आउट में मिली जीत के लिए बोनस अंक मिला जिससे टीम एफआईएच प्रो लीग तालिका में सात मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। इग्लैंड की टीम सात मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 20:41 IST