अपडेटेड 15 July 2024 at 14:34 IST
आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना को मिला खुश होने का मौका, मेसी की टीम ने कोपा अमेरिका कप जीता
अर्जेंटीना के लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन, मजदूरों की हड़ताल, डॉलर के मुकाबले पेसो ( अर्जेंटीना की मुद्रा ) के लगातार गिरने से पहले ही परेशान हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना के फुटबॉलप्रेमी पिछले 24 दिन में अपना हर दुख दर्द भूल गए और लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली टीम को कोपा अमेरिका खिताब जीतते देखकर कुछ पल के लिये ही सही, उन्हें जश्न मनाने का मौका मिला । 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के जश्न के साक्षी रहे डिएगो सासेरेस ने कहा ,‘‘ शानदार । यह जीत भी खूबसूरत है ।’’
कोलंबिया को अतिरिक्त समय में एक गोल से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतने के साथ ही अर्जेटीना में जीत के जश्न और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया । अर्जेंटीना यूं तो बरसों से आर्थिक संकट से जूझता आया है लेकिन आज सालाना मुद्रास्फीति की दर 270 प्रतिशत रही और देश की साढे चार करोड़ आबादी में से 60 प्रतिशत गरीबी में जी रहे हैं ।
अर्जेंटीना के लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन, मजदूरों की हड़ताल, डॉलर के मुकाबले पेसो ( अर्जेंटीना की मुद्रा ) के लगातार गिरने से पहले ही परेशान हैं । लेकिन इस जीत ने कुछ समय के लिये ही सही उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी ।
पिछली बार सासेरेस ने जब टीम की जीत का जश्न मनाया था, जब वह रेस्त्रां में रसोइये का काम करता था और उसके पा किराये का घर था लेकिन अब वह बेरोजगार है और सड़कों पर बसर करता है । उसने कहा ,‘‘ अब सब कुछ भयावह है । महंगाई इतनी बढ गई है ।’’
Advertisement
इन हालात में इस जीत के मायने उनके लिये और बढ गए हैं । छह बच्चों की मां एरिका माया बेघर है लेकिन जीत से खुश है । उसने कहा ,‘‘ यह हमारा सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन है । हम इस खुशी में हर दुख दर्द भूल जाते हैं ।’’
मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में फाइनल मैच शुरू होते ही ब्यूनस आयर्स के रेस्त्रां बंद हो गए, सड़कें खाली हो गई और चहुंओर सन्नाटा पसर गया । कोरोना लॉकडाउन के कारण अर्जेंटीना में अधिकांश लोगों ने घरों में ही मैच देखा । सैतीस बरस के मेस्सी के संन्यास की अटकलों ने भी उनकी रूचि फुटबॉल में बढा दी है । अपनी पत्नी और बेटे के साथ मैच देखने वाले एड्रियन वालेजोस ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह आगे खेलेगा । पता नहीं अगला विश्व कप खेलेगा या नहीं । लेकिन मैं दुआ करता हूं कि वह खेले ।’’
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 14:34 IST