sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 14:07 IST, February 4th 2025

English Premier League: चेल्सी की शानदार वापसी, वेस्ट हैम को 2-1 से हराया

चेल्सी ने शुरू में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

Follow: Google News Icon
  • share
Chelsea FC
Chelsea FC | Image: AP

चेल्सी ने शुरू में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

चेल्सी की यह आठ मैचों में दूसरी जीत है जिससे वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वह अब मैनचेस्टर सिटी से दो अंक ऊपर और तीसरे स्थान पर मौजूद नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट से चार अंक पीछे है। वेस्ट हैम 15वें स्थान पर है।

पैर की चोट के कारण पिछले छह मैच में नहीं खेल पाने वाले इंग्लैंड के फारवर्ड जारोड बोवेन ने मध्यांतर से तीन मिनट पहले गोल करके वेस्ट हैम को बढ़त दिला दी। जब लग रहा था कि वेस्ट हैम मैच पर नियंत्रण बना रहा है तब चेल्सी ने 64वें मिनट में पलटवार किया।

एंज़ो फर्नांडीज के शॉट को लाइन पर रोक दिया गया था, लेकिन स्थानापन्न पेड्रो नेटो ने रिबाउंड पर गोल कर दिया। इसके 10 मिनट बाद वेस्ट हैम के डिफेंडर आरोन वान बिसाका ने आत्मघाती गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

अपडेटेड 14:07 IST, February 4th 2025