Published 20:21 IST, October 9th 2024
Vinesh Phogat: करोड़ों का घर, लग्जरी कारें... जुलाना की विधायक विनेश फोगाट कितनी संपत्ति की मालकिन?
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौंटी विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में हाथ आजमाया। विनेश ने जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और योगेश बैरागी को हराया
Vinesh Phogat : हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार अपनी विजय का परचम लहराया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े चेहरे चर्चा का विषय रहे और उन सब में सबसे ज्यादा चर्चा की विषय रही पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौंटी विनेश फोगाट।
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौंटी विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में हाथ आजमाया। विनेश फोगाट ने हरियाणा के जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और योगेश बैरागी को 6015 वोटों से करारी शिकस्त दी। आइए जानते हैं, जुलाना सीट से हरियाणा का विधानसभा चुनाव जीतने वाली विनेश फोगाट की क्या है नेटवर्थ, कितनी महंगी गाड़ियों की है शौकीन और कितनी है संपत्ति?
पेरिस ओलंपिक के बाद किया राजनीति का रुख
विनेश का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था। पहलवानों के खानदान से होने की वजह से विनेश के खूनों में भी पहलवानी ही दौड़ती थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक में जब फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया तो उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहने का फैसला किया। भारत लौटने के बाद विनेश ने कांग्रेस ज्वॉइन की और अपने ही ससुराल जुलाना से पहला चुनाव लड़ा।
विनेश फोगाट के पास 2 करोड़ का घर
संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश की मौजूदा कुल संपत्ति 36.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। विनेश के पास हरियाणा के खरखौदा में 2 करोड़ का घर है। विनेश ने खुद चुनाव से पहले अपने पास 2.25 लाख रुपये के जेवर होने की घोषणा की थी। कुश्ती के दौरान वे कई एंडोर्समेंट का हिस्सा रहीं और कई सरकारी पुरस्कारों से नवाजी गईं।
कितनी कारें हैं विनेश फोगाट के पास?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश की कमाई के कई जरिए हैं। युवा और खेल मंत्रालय की तरफ से विनेश फोगाट को हर साल 6 लाख की सैलरी दी जाती है। कार की बात करें तो विनेश के पास फिलहाल एक मर्सिडीज जीएलई है, जिसकी कीमत 1.8 करोड़, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख, 28 लाख की एक टोयोटा इनोवा , वोल्वो XC60, Hyundai Creta जैसी गाड़ियां हैं। विनेश के पति सोमवीर राठी भी एक पहलवान ही हैं, जो दो बार के नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौंटी थी विनेश
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश 100 ग्राम वजन ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दी गईं थी। विनेश ने इसके खिलाफ CAS में याचिका दाखिल की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए क्योंकि वो वहां तक अपनी मेहनत से खेलकर पहुंची थी। विनेश की इस याचिक को CAS द्वारा खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद से विनेश को पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ भारत आना पड़ा था।
विनेश फोगाट ने भारत आकर राजनीति का रुख किया
विनेश का भारत में बहुत ही धूम-धाम और भव्य तरीके से स्वागत हुआ था। भारत वापसी के कुछ समय बाद ही विनेश फोगाट ने राजनीति ज्वाइन कर ली। विनेश ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा। आपको यहां ये बताते चलें कि विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कांग्रेस इस मुद्दे को इस्तेमाल विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ करना चाहती है। पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला सार्वजनिक रूप से उनके साथ खड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में BAN के खिलाफ दूसरा T20 मैच, लगातार 7वीं सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड | Republic Bharat
Updated 20:21 IST, October 9th 2024