sb.scorecardresearch

Published 14:42 IST, September 8th 2024

कनाडा ने अमेरिका को 2-1 से हराया, 1957 के बाद पहली बार अमेरिकी धरती पर मिली जीत

कनाडा ने अमेरिका की रक्षा पंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर यहां मैत्री फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत दर्ज की।

Follow: Google News Icon
  • share
Canada defeated America 2-1 won on American soil for the first time since 1957
Canada defeated America 2-1 | Image: AP

कनाडा ने अमेरिका की रक्षा पंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर यहां मैत्री फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत दर्ज की। कनाडा की यह 1957 के बाद अमेरिका के खिलाफ उसकी धरती पर पहली जीत है। उसने पिछले 99 वर्ष और 27 मैच में अमेरिका के खिलाफ उसकी धरती पर केवल दूसरी जीत हासिल की।

कनाडा की तरफ से जैकब शेफ़ेलबर्ग और जोनाथन डेविड ने पहले हाफ में गोल किए। अमेरिका की तरफ से एकमात्र गोल लुका डे ला टोरे ने 66वें मिनट में एडन मॉरिस के पास पर किया जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनका पहला गोल भी है। इससे पहले कनाडा ने छह जुलाई 1957 को विश्व कप क्वालीफायर के सेंट लुई में खेले गए मैच में अमेरिका को 3-2 से हराया था। कनाडा की टीम इससे पहले अमेरिका को पिछले 23 मैच में नहीं हरा पाई थी।

इसे भी पढ़ें: सरफराज ने लिया मुशीर का बदला! छोटे भाई को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज को खूब धोया, एक ओवर में जड़े...

Updated 14:42 IST, September 8th 2024