अपडेटेड 14 April 2024 at 11:25 IST
काका परफेक्ट थे लेकिन मैं… स्टार फुटबॉलर से तलाक लेने पर एक्स वाइफ ने दी ऐसी वजह, सोशल पर छिड़ी बहस
Ricardo Kaka ex-wife Caroline Celico: ब्राजील के फुटबॉलर काका ने 2005 में अपने बचपन के प्यार कैरोलिन से शादी की थी लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ricardo Kaka ex-wife Caroline Celico: ब्राजील के लीजेंड्री फुटबॉलर रिकार्डो काका (Brazil football star Kaka) की एक्स वाइफ कैरोलिन सेलिको (Caroline Celico) ने सालों बाद तलाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। काका ने 2005 में अपने बचपन के प्यार कैरोलिन से शादी की थी लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। अब कैरोलिन ने तलाक लेने की असल वजह बताई है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
काका फुटबॉल तो कमाल का खेलते ही थे लेकिन उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम खिलाड़ी में से एक भी माना जाता था। वह सालों से कैरोलिन सेलिको संग रिश्ते में थे। ऐसे में जब शादी के 10 साल बाद दोनों ने तलाक की घोषणा की तो लाखों फैंस का दिल टूट गया था। दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है।
रिकार्डो काका से क्यों लिया कैरोलिन सेलिको ने तलाक?
काका की एक्स वाइफ सेलिको ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए पूरे 9 साल बाद तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी परफेक्ट मैरिज ही उनके तलाक का कारण बनी।
जी हां, कैरोलिन सेलिको ने कहा कि वह रिकार्डो काका से इसलिए अलग हुई थीं क्योंकि वह एक ‘परफेक्ट पति’ थे। कैरोलिन ने कहा कि काका ने कभी उन्हें ‘धोखा नहीं दिया’ था और हमेशा उनके साथ अच्छे से बर्ताव किया। हालांकि, फिर भी वह ‘खुश नहीं थीं और उन्हें लगता था कि उनकी जिंदगी में कुछ कमी है’। कैरोलिन ने दावा किया कि काका का परफेक्ट होना ही उनके लिए समस्या थी जिस वजह से उन्होंने शादी के 10 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया।
Advertisement
अब ये कारण सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस सी छिड़ गई है। जहां बहुत से लोग कह रहे हैं कि ये कोई वजह नहीं होती शादी तोड़ने की तो कुछ लोगों ने कैरोलिन का बचाव भी किया है।
अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं काका और कैरोलिन
बता दें कि काका से तलाक के बाद 36 साल की कैरोलिन ने 2021 में एडुआर्डो स्कार्पा जूलियाओ से दूसरी शादी कर ली थी। फिलहाल कैरोलिन प्रेग्नेंट हैं। वहीं, दूसरी तरफ काका ने भी अपनी गर्लफ्रेंड कैरोलिना डायस (Carolina Dias) से सगाई कर ली है और जल्द शादी करने वाले हैं।
Advertisement
काका ने 2017 में प्रोफेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने शानदार करियर में एसी मिलान और रियल मैड्रिड जैसे यूरोपीय क्लबों के लिए खेला है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 11:25 IST