अपडेटेड 5 May 2024 at 11:40 IST

BIG BREAKING: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को झटका, ओलंपिक से पहले नाडा ने किया सस्पेंड, जानें वजह

Bajrang Punia News: भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बजरंग पूनिया को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है

Follow : Google News Icon  
Bajrang Punia
रेसलर बजरंग पूनिया | Image: PTI

Bajrang Punia Suspended: खेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बजरंग पूनिया को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। भारतीय रेसलर ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैंपल देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद उनपर ये बड़ी कार्रवाई की गई है। 

सोनीपत में हुए ट्रायल्स के दौरान रेसलर रोहित कुमार से हारने के बाद बजरंग पूनिया ने अपना डोप सैंपल देने से मना कर दिया था और साथ ही परिसर से बाहर चले गए थे। पूनिया ने बाहर होने के बाद गुस्से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र छोड़ दिया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट के लिए नमूना लेने की कोशिश की। पुनिया ने ट्रायल की तैयारी के लिए रूस में प्रशिक्षण लिया था, जो आईओए तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

बजरग पूनिया को नाडा ने किया सस्पेंड

रिपोर्ट के अनुसार जब तक बजरंग पूनिया का निलंबन नहीं हटता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगे और अगर सुनवाई के दौरान आरोप टिके रहे तो उन्हें ओलंपिक के लिए आगामी ट्रायल में भाग लेने से भी रोका जा सकता है। भारत में क्वालीफिकेशन मैच हारने के बावजूद, बजरंग को 65 किग्रा वर्ग के विजेता को चुनौती देने के लिए 31 मई को विश्व क्वालीफायर में ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जा सकता है क्योंकि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता थे। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के सिर सजा Orange Cap का ताज तो कार्तिक को झुककर दिया सम्मान, VIDEO दिल जीत रहा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 11:05 IST