अपडेटेड 18 February 2025 at 12:26 IST

Dubai Open: अजारेंका दुबई ओपन के दूसरे दौर में, अनिसिमोवा हारी

Dubai Open: विक्टोरिया अजारेंका ने एक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अन्हेलिना कालिनिना को हराकर दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Victoria Azarenka
Victoria Azarenka returns the ball to Arantxa Rus during a match of the Dubai Duty Free Tennis Championships in Dubai, United Arab Emirates | Image: AP

Dubai Open: दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने एक सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अन्हेलिना कालिनिना को 2 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से हराकर दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

पैतीस वर्ष की अजारेंका दूसरे सेट में 2 . 5 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने अगले पांच अंक लगातार लेकर दूसरा सेट जीता । अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से खेलेंगी जिन्हें दूसरे दौर में बाय मिला है ।

वहीं दो दिन पहले दोहा में कतर ओपन खिताब जीतने वाली अमांडा अनिसिमोवा पहले दौर में अमेरिका की ही मैकार्टनी केसलेर से 2 . 6, 3 . 6 से हार गई । 11वीं वरीयता प्राप्त डायना स्नाइडेर ने मैगडालीना फ्रेच को 6 . 2, 6 . 2 से हराया जबकि 12वीं रैंकिंग वाली मीरा आंद्रीवा ने एलिना एवानेसियान को 6 . 2, 6 . 1 से मात दी । अब उनका सामना 2023 विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंड्रोउसोवा से होगा ।

दसवीं रैंकिंग वाली डारिया कासात्किना को सोराना क्रिस्टी ने 6 . 1, 6 . 4 से हराया जबकि 13वीं रैंकिंग वाली बीट्रिज हदाद माइया को अनास्तासिया पोटापोवा ने 6 .3, 6 . 0 से शिकस्त दी । पूर्व विम्लबडन चैम्पियन ओंस जबाउर को अमेरिका की पेटोन स्टीयर्न्स ने 7 . 6, 6 . 4 से हराया ।

Advertisement

ये भी पढ़ें- मनु भाकर को बीबीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 12:26 IST