Published 23:50 IST, September 13th 2024
Devis Cup: स्लोवाकिया को हराकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ में पहुंचा
अमेरिका ने स्लोवाकिया के खिलाफ अपने दोनों एकल मैच जीतकर शुक्रवार को डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली।
Devis Cup: अमेरिका ने स्लोवाकिया के खिलाफ अपने दोनों एकल मैच जीतकर शुक्रवार को डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप-सी में अमेरिका की इस जीत के साथ ही जर्मनी में अंतिम आठ में पहुँचने में सफल रहा।
मैकेंजी मैक्डोनाल्ड ने लुकास क्लेन के खिलाफ 6-4, 6-3 से जीत दर्ज कर अमेरिका को शानदार शुरुआत दिलायी तो वहीं डेविस कप में पदार्पण करने वाले ब्रैंडन नकाशिमा को भी जोजेफ कोवालिक के खिलाफ परेशानी का सामना नहीं करना पडा। नकाशिमा ने 6-3, 6-3 से आसान जीत दर्ज की।
इंडोर कोर्ट पर खेले गये मैचों में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद ग्रुप-सी के इस मैच में युगल मुकाबलों की जरूरत नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें- भारत के लिए खुशी की खबर, नीरज चोपड़ा के बाद अविनाश साबले भी डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचे | Republic Bharat
Updated 23:50 IST, September 13th 2024