अपडेटेड 4 February 2024 at 16:55 IST

एक्शन मोड में खेल मंत्रालय, WFI के बाद पैरालंपिक कमेटी को किया सस्पेंड; खतरे में मेजबानी

भारतीय खेल मंत्रालय पिछले कुछ समय से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। WFI के बाद अब खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी को सस्पेंड कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Deepa Malik President of Suspended Paralympic Committee of India & Sports Minister Anurag Thakur
सस्पेंडड भारतीय पैरालंपिक कमेटी की अध्यक्ष दीपा मलिक और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर | Image: PTI/ANI

Sports Ministry Suspend Paralympic Committee of India: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) विवाद के बाद अब भारतीय पैरालंपिक कमेटी (Paralympic Committee of India) को लेकर विवाद सामने आया है। पिछले कुछ समय से एक्शन मोड में दिख रहे खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने WFI के बाद अब भारतीय पैरालंपिक कमेटी (PCI) को भी सस्पेंड कर दिया है। 

खेल मंत्रालय की ओर से PCI के खिलाफ ये कार्रवाई नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है। दरअसल दीपा मलिक की अध्यक्षता वाली भारतीय पैरालंपिक कमेटी पर नेशनल स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन का आरोप लगा है। खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी के सस्पेंड होने की जानकारी इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी को भी दे दी है। इसके साथ ही कमेटी के कामकाज को देखने के लिए एडहॉक कमेटी का भी गठन कर दिया है।

PCI के सस्पेंशन के बाद खतरे में इस टूर्नामेंट की मेजबानी 

बता दें कि खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) को समय पर चुनाव न कराने के कारण सस्पेंड कर दिया है और कमेटी के निलंबन के बाद अब भारत में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी खतरे में पड़ गई है, जिसका आयोजन अगले महीने होना है। कर्णी सिंह रेंज में 6 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाला पैरा निशानेबाजी विश्व कप भारत को आवंटित पहली बड़ी पैरा निशानेबाजी प्रतियोगिता है और इसमें 2024 पेरिस पैरालंपिक के 24 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं।

Advertisement

टूर्नामेंट में कौन-कौन लेगा हिस्सा? 

इस प्रतियोगिता में 52 देशों के 500 से ज्यादा पिस्टल, राइफल और शॉटगन निशानेबाजों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और उनका लक्ष्य क्वालीफिकेशन चरण के आखिरी टूर्नामेंट के जरिए पैरालंपिक कोटा स्थान सुरक्षित करना है। कई शीर्ष भारतीय पैरा निशानेबाज भी इस टूर्नामेंट में पैरालंपिक कोटा स्थानों के लिए चुनौती पेश करेंगे।

Advertisement

मेजबानी पर क्यों मंडरा रहा खतरा? 

खेल मंत्रालय के फैसले के बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। खेल मंत्रालय ने तब ये फैसला लिया है, जब भारतीय पैरालंपिक कमेटी प्रतिस्पर्धियों की एंट्रियों की नाम से पुष्टि करने, उनके वीजा की व्यवस्था करने, रहने और टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक तकनीकी टीम तैयार करने के लिए अंतिम चरण में है। दरअसल खेल मंत्रालय ने 2 फरवरी को एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार ‘नई कार्यकारी समिति के चुनाव में’ PCI द्वारा जानबूझकर देरी के लिए उसकी मान्यता को निलंबित कर दिया था। बता दें कि भारतीय पैरालंपिक कमेटी की कार्यकारी समिति का 4 साल का कार्यकाल इस साल 31 जनवरी को समाप्त हो गया थाा और मंत्रालय के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव हो जाने चाहिए थे, लेकिन PCI ने इस साल 28 मार्च को चुनाव निर्धारित किया है, जिससे खेल मंत्रालय नाराज है।

कमेटी ने रखा अपना पक्ष 

इस बीच भारतीय पैरालंपिक कमेटी के महासचिव गुरशरण सिंह ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि खेल मंत्रालय को सूचित किया गया है कि पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप के कारण ही चुनावों में देरी हो रही है। खेल मंत्रालय की ओर से PCI को निलंबित कर दिया है। वो ऐसा कैसे कर सकते हैं, जब किसी भी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को चालू वर्ष के लिए मान्यता नहीं मिली है। ये मसला अब क्या मोड़ लेता है, ये देखना होगा।

(इनपुट भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद शुभमन के बल्ले से आया शतक, तो सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई; तारीफ में कही ये बात
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 16:45 IST