अपडेटेड 9 February 2024 at 22:06 IST
पेरिस ओलंपिक से पहले खेल मंत्री Anurag Thakur की खिलाड़ियों को दो टूक, 'डोपिंग से रहें दूर, वरना...'
खेल मंत्री Anurag Thakur ने पेरिस ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों को बड़ी हिदायत दी है। उन्होंने खिलाड़ियों से डोपिंग से दूर रहने के लिए कहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sports Minister Anurag Thakur instructs players to stay away from Doping: 2024 साल खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय खिलाड़ी और एथलीट पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) की तैयारी कर रहे हैं। वहीं सरकार भी अपना दायित्व निभा रही है। इस बीच खेल मंत्री (Sports Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने खिलाड़ियों को हिदायत दी है।
खिलाड़ियों के ‘सप्लीमेंट’ (पूरक पोषण) की जांच के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करते हुए अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को दो टूक कहा कि वो डोपिंग से दूर रहें। ठाकुर ने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) में खिलाड़ियों के लिए सप्लीमेंट जांच उत्कृष्टता केंद्र (COE-NSTS) का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस केंद्र की शुरुआत का मकसद खिलाड़ियों के लिए सप्लीमेंट का परीक्षण करना है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि बड़ी स्पर्धाओं की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को केवल सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध हो सके।
अनुराग ठाकुर का बयान
अनुराग ठाकुर ने इसके अलावा ‘रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग’ सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा-
Advertisement
जब हम रोड टू पेरिस के बारे में बात करते हैं तो हमें बस इतना कहना है कि सुरक्षित खेलें, साफ-सुथरा खेलें और निष्पक्ष (डोपिंग जैसी चीजों के बिना) खेलें। इसके लिए जागरुकता बहुत जरूरी है। जागरुकता के अलावा, खिलाड़ियों को सही सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। अब तक सप्लीमेंट की जांच की कोई सुविधा नहीं थी। अब ये हमारे पास है। तो अगर जिम में मिलावटी सप्लीमेंट, शक्तिवर्धक दवाएं हैं तो उनकी भी जांच अब इसके जरिए की जा सकेगी। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
खेल मंत्री ने ईमानदारी पर दिया जोर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलों में ईमानदारी जरूरी है और देश इस साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा। उन्होंने कहा
Advertisement
COE-NSTS ऐसी सुविधाएं बनाने की दिशा में एक कदम है, जो अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी। COE-NSTS पोषक तत्वों की खुराक पर शोध करेगा और खिलाड़ी पोषक तत्वों के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रोड टू पेरिस 2024 के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम डोपिंग रोधी गतिविधियों के संबंध में खिलाड़ियों के बीच जागरुकता पैदा करें और उन्हें डोपिंग से दूर रखें।
खेल मंत्री ने कहा कि COE-NSTS की स्थापना ‘भारत में सप्लीमेंट जांच सुविधाओं को विकसित करने के मंत्रालय के लक्ष्य के अनुरूप है। राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA)) की प्रशंसा करते हुए ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ खेल और एंटी-डोपिंग उपायों को बढ़ावा देने में NADA के प्रयास एथलीटों को शिक्षित करने, परीक्षण आयोजित करने और डोपिंग रोधी नियमों और नीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 21:22 IST