अपडेटेड 9 February 2024 at 22:05 IST
Messi की इस हरकत से चीन में बरपा हंगामा; 51000 हजार का एक टिकट खरीद कर आए थे दर्शक, लेकिन...
फुटबॉल सुपरस्टार और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को लेकर चीन में काफी बवाल हो रहा है। चीनी फुटबॉल फैंस मेस्सी से काफी गुस्सा हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Messi-China controversy, Chinese fans angry with Argentina’s World Cup winning captain: दुनिया के सबसे चहेते फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेस्सी इन दिनों फैंस के विरोध का सामना कर रहे हैं। हांगकांग में एक मैच के दौरान अपनी एक हरकत की वजह से वों फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।
मेस्सी की इस हरकत की वजह से तो चीन में हंगामा हो गया है। चीनी फैंस में मेस्सी को लेकर भारी रोष देखने को मिल रहा है। मेस्सी और चीन के बीच विवाद क्यों पनपा है? आखिर चीनी फैंस उनसे क्यों नाराज हैं, आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं।
मेस्सी से क्यों नाराज हैं चीनी फैंस?
दरअसल हांगकांग में इंटर मियामी के एक फुटबॉल मैच में टीम का हिस्सा होने के बावजूद न खेलने के कारण मेस्सी को प्रशंसकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। फैंस के इस गुस्से के बाद आयोजकों के तो हाथ-पांव फूल रहे हैं। हांगकांग में एक फुटबॉल मैच के दौरान लियोनल मेस्सी के मैदान पर नहीं उतरने के बाद सरकार और खेल प्रेमियों के गुस्से का सामना करने वाले आयोजक ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया। आयोजकों ने विश्व कप विजेता फुटबॉलर की अनुपस्थिति के लिए टिकट की 50 प्रतिशत राशि लौटाने की पेशकश की है।
Advertisement
दरअसल इस हफ्ते के शुरू में हांगकांग के खिलाफ हुए इस मैच में मेस्सी को भी मैदान पर खेलने उतरना था, लेकिन वो ‘ग्रोइन’ इंजरी के कारण पूरे 90 मिनट तक बेंच पर बैठे रहे, लेकिन अर्जेंटीना का ये स्टार खिलाड़ी बुधवार को इंटर मियामी के फ्रेंडली मैच में टोक्यो में 30 मिनट तक मैदान पर उतरा, जिससे पिछले दो दिन से चीन में सोशल मीडिया पर लोग मेस्सी के हांगकांग में मैच नहीं खेलने पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं। शुक्रवार को स्थानीय आयोजक टैटलर एशिया ने ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट पर उन लोगों से माफी मांगी जो मैच से काफी निराश थे।
आयोजक ने कहा कि मेस्सी के न खेलने के बारे में जब पता चला तो उन्होंने इंटर मियामी के प्रबंधन से आग्रह किया था कि वो फुटबॉलर से दर्शकों को समझाने का आग्रह करे। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मेस्सी को 45 मिनट तक खेलना था, लेकिन अगर वो चोटिल हो तो ऐसा नहीं कर पाएंगे और ऐसा ही हुआ, वो नहीं खेल पाए, लेकिन मेस्सी 7 फरवरी को जापान में खेले, जो आयोजकों के चेहरे पर एक और थप्पड़ की तरह था।
Advertisement
51 हजार का था एक टिकट
बता दें कि हांगकांग मैच के प्रत्येक टिकट की कीमत 4,880 हांगकांग डॉलर (624 अमेरिका डॉलर) तक थी, जो 51 हजार भारतीय रुपए होते हैं। इस पर आयोजक ने कहा कि वो सरकार से चर्चा कर रहे हैं कि इस मामले को कैसे निपटाया जाए और 50 प्रतिशत टिकट की राशि वापस देने के इंतजाम की घोषणा मार्च के मध्य में की जाएगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 21:55 IST