अपडेटेड 20 November 2024 at 22:32 IST
फुटबॉल इतिहास के सुनहरों पन्नों पर लिखा जाएगा भारत के इस राज्य का नाम, Messi की टीम की करेगा मेजबानी
भारत के एक राज्य का नाम फुटबॉल इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखा जाने वाला है। ये राज्य अगले साल फुटबॉल सुपरस्टार मेसी और उनकी टीम की मेजबानी करने वाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Football News: दुनिया के सबसे बड़े खेल या सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल की बात करें तो सबकी जुबां पर सिर्फ फुटबॉल (Football) का ही नाम आएगा, लेकिन भारत (India) में चीजें कुछ हटकर हैं। जगजाहिर है कि भारत (India) में क्रिकेट की तुलना में फुटबॉल (Football) हमेशा से सैकेंडरी खेल रहा है।
ऐसा नहीं है कि भारत (India) में फुटबॉल (Football) के चाहने वाले नहीं है, लेकिन फुटबॉल (Football) के मुकाबले क्रिकेट का पलड़ा हमेशा भारी रहा है, लेकिन हम फुटबॉल (Football) के दीवानों को बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। भारत के एक राज्य का नाम फुटबॉल (Football) इतिहास के सुनहरों पन्नों पर लिखा जाने वाला है। दरअसल ये प्रदेश फुटबॉलर के सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम की मेजबानी करने वाला है।
केरल में खेलेगी मेसी की अर्जेंटीना टीम
बता दें कि केरल (Kerala) अगले साल फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) विजेता अर्जेंटीना फुटबॉल टीम (Argentina Football Team) की मेजबानी करने वाला है। खुद केरल के मुख्यमंत्री (Kerala CM) पिनाराई विजयन (Pina Rayi Vijayan) ने इसकी जानकारी दी है। CM पिनाराई ने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में बात की है।
Advertisement
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pina Rayi Vijayan) ने पोस्ट में लिखा-
केरल इतिहास रचने के लिए तैयार है, क्योंकि फीफा विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना के अगले साल केरल आने की उम्मीद है। राज्य सरकार के प्रयासों और अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से ये सपना साकार हो रहा है।
चैंपियंस का स्वागत करने और फुटबॉल के प्रति अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें।
फ्रेंडली मैच खेलेगी अर्जेंटीना टीम
Advertisement
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान के मुताबिक लियोनल मेसी (Lionel Messi)के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना टीम अगले साल केरल में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। ये मैच किस टीम के खिलाफ होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) की दुनिया के हर कोने में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत (India) में भी उनके चाहने वालों की भरमार है। शायद ही कोई फुटबॉल फैन होगा, जो मेसी (Messi) का मैच मिस करता होगा। टीवी पर उनके मैच देखने से कोई नहीं चूकता, लेकिन अब तो भारतीय फैंस के पास मेसी (Messi) को लाइव स्टेडियम में खेलते हुए देखना का मौका होगा।
बता दें कि मेसी (Messi) को भारत में फुटबॉल (Football) खेले हुए एक दशक से ज्यादा समय हो गया है। फुटबॉल सुपरस्टार मेसी (Messi) आखिरी बार 2011 में भारत में फुटबॉल मैच खेले थे। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 November 2024 at 22:32 IST