अपडेटेड 21 March 2024 at 20:26 IST

पेरिस ओलंपिक को लेकर IOA का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों को बनाया ध्वजवाहक और भारतीय दल का प्रमुख

पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक गेम्स को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा ऐलान किया है। IOA ने ध्वजवाहक और भारतीय दल का चीफ चुन लिया है।

Follow : Google News Icon  
Paris Olympics
पेरिस ओलंपिक को लेकर IOA का बड़ा ऐलान | Image: AP-File

Paris Olympics 2024: खेलों के लिहाज से ये साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप होने वाला है। वहीं खेलों का सबसे बड़ा इवेंट ओलंपिक भी इसी साल आयोजित होना है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) भी तैयारियों में लगा हुआ है और इस बीच अब बड़ा ऐलान किया गया है। 

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल को इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है, जबकि दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। उन्हें भारतीय दल दल का प्रमुख यानि शेफ डी मिशन नियुक्त किया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। वहीं 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम को प्रमुख तो वहीं शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले शिवा केशवन को भारतीय दल का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है।

IOA ने कहा- 

Advertisement

मैरीकॉम का खेलों के प्रति समर्पण और प्रेरणादायी यात्रा ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए स्वाभाविक पसंद बनाती है। केशवन के पास अपार अनुभव तथा टीम प्रबंधन के साथ काम करने का ज्ञान है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग निशानेबाजी रेंज में भारतीय टीम का संचालन करेंगे। ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज मुख्य स्थल से काफी दूर है। भारत पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में अपनी सबसे बड़ी टीम भेजेगा क्योंकि देश अभी तक 19 कोटा स्थान हासिल कर चुका है।

बयान में कहा गया है-

Advertisement

ये नियुक्तियां अनुभव, विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशल को देखकर की गई हैं जो वैश्विक मंच पर हमारे खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने इन नियुक्तियों के संबंध में कहा कि वो पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए अधिकारियों की इतनी प्रतिष्ठित और क्षमतावान टीम पाकर बहुत खुश हैं। खेलों में उनकी विशेषज्ञता, समर्पण और जुनून निश्चित तौर पर देश के खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, किया इमोशनल पोस्ट

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 20:26 IST