अपडेटेड 12 January 2026 at 23:48 IST

WPL 2026: आरसीबी ने यूपी को 9 विकेट से हराया, 73 गेंद में कर लिया स्कोर चेज, ओपनरों ने मचाया तहलका

RCB vs UP WPL 2026: सोमवार, 12 जनवरी को विमेंस प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया है। ग्रेस हैरिस ने बल्ले से मैच में तबातोड़ रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
royal challengers bengaluru beats up warriorz by 9 wickets smriti mandhana grace harris
आरसीबी ने यूपी को 9 विकेट से हराया, 73 गेंद में कर लिया स्कोर चेज | Image: X/WPL

RCB vs UP WPL 2026: सोमवार, 12 जनवरी को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पांचवां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने बल्ले से खूब कोहराम मचाया। 
इससे पहले आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले यूपी वॉरियर्स को बैटिंग करने का न्योता दिया। यूपी वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए और जवाब में आरसीबी ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने भी शानदार नाबाद 47 रनों की पारी खेली।

73 ओवर में चेज कर लिए 144 रन

114 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने महज 73 गेंद (12.1 ओवर) में ही हासिल कर लिया। RCB के लिए स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने तबातोड़ पारी की शुरुआत की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने महज 40 गेंदों में 85 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी जीत है।

स्मृति मंधाना ने बनाए 47 रन

एक तरफ ग्रेस हैरिस तबातोड़ रन बना रही थी, तो दूसरी तरफ स्मृति मंधाना भी तबातोड़ रन बना रही है। स्मृति मंधाना ने महज 342 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। वहीं, ऋचा घोष नाबाद 4 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी की लगा दी झड़ी, तो कहां रखते हैं इन्हें? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 23:48 IST