अपडेटेड 28 November 2025 at 21:32 IST

दक्षिण अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी, किया ये वादा

भारत को दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी के बाद ऋषभ पंत ने एक्स पर पोस्ट करके फैंस से माफी मांगी है। दूसरे टेस्ट मैच में पंत कप्तानी कर रहे थे, जिसमें भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant
दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी के बाद ऋषभ पंत फैंस से मांगी माफी | Image: AP

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर और टेस्ट के उपकप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर माफी मांगी है। अपने एक्स पोस्ट में माफी मांगने के साथ-साथ टीम को मजबूत करने से लेकर खेल पर ध्यान केंद्रित करने का भी जिक्र किया है।
गौरतलब है कि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। आपको यह भी बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे थे। दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

पंत ने एक्स पर पोस्ट करके माफी मांगी

भारत को दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार मिलने के बाद पंत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले दो सप्ताह में  अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।एक टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम हमेशा अपना बेस्ट देना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।"
आगे इसी पोस्ट में लिखा " हम माफी चाहते हैं कि इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें, लेकिन सीखने के बाद इंसान अच्छा करता है। हम जानते हैं कि यह टीम क्या करने में सक्षम है और हम कड़ी मेहनत करेंगे और फिर से तैयार होंगे"

408 रनों से हारी थी इंडियन टीम

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला गया था, जहां भारत को 408 रनों से शर्मनाक हार कर सामना करना पड़ा था। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: Dharmendra Ki Yaden: 'जब धर्मेंद्र ने भेजा था 50000 का इनाम...', पीटी उषा ने शेयर की 'ही मैन' की अनसुनी कहानी
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 21:32 IST