अपडेटेड 14 February 2024 at 22:26 IST
कैसी रहेगी भारत-इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट की पिच? लोकल ब्वॉय Ravindra Jadeja ने दी A टू Z जानकारी
तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भारत और इंग्लैंड, दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने पिच को लेकर राय दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ravindra Jadeja opinion about Pitch of the third test match between India and England: दूसरे टेस्ट में शानदार क्रिकेट खेल कर जबरदस्त वापसी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार, 15 फरवरी यानि कल राजकोट में ये मुकाबला खेला जाने वाला है।
हमेशा की तरह मैच शुरू होने से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा है। पिछले मैच की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए इतनी मदद नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ तहलका मचाया था। स्पिन पिच होने के चलते दोनों टीमों ने 3-3 स्पिनर्स खिलाए थे, लेकिन तीसरे मैच में पिच कैसी होगी, सवाल ये है। मैच से पहले भारतीय अनुभवी ऑलराइंडर रविंद्र जडेजा ने पिच को लेकर अपनी राय दी है।
तीसरे टेस्ट की पिच पर जडेजा का बयान
जडेजा तीसरे टेस्ट के लिए सपाट पिच की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा-
Advertisement
यहां विकेट सपाट और सख्त है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने इसे कैसे तैयार किया है। ये विकेट अच्छा दिखता है। यहां विकेट हर मैच में अलग तरह से व्यवहार करता है। कभी-कभी ये सपाट रहता है, कभी-कभी स्पिन के अनुकूल होता है, कभी-कभी ये दो दिनों तक अच्छा खेलता है और फिर टर्न करने लगता है। मेरा मानना है कि ये पहले अच्छा खेलेगा और फिर धीरे-धीरे टूटेगा और गेंद घूमेगी।
इंग्लैंड टीम पर जडेजा का बयान
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने बयान में इंग्लैंड टीम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को हराना मुश्किल नहीं है। भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बस इंग्लैंड की अति आक्रामक शैली से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है।
Advertisement
बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में भारत को हराया था, लेकिन मेजबान टीम ने विशाखापटनम में दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करके बराबरी की थी। तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हो रहा है। जडेजा ने तीसरे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले बुधवार को कहा-
मैं इंग्लैंड को सबसे कड़ी टीमों में से एक नहीं कहूंगा। अन्य टीमों के लिए भारत आना और यहां आकर जीतना आसान नहीं है। वो आक्रामक होकर खेलते हैं। हमें बस इससे सामंजस्य बैठाना होगा और उसके मुताबिक योजना बनानी होगी।
बता दें कि दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत के साथ ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए तीसरा मुकाबला अहम होगा। भारत और इंग्लैंड, दोनों राजकोट में तीसरे टेस्ट को जीतना चाहेंगे और 2-1 की मजबूत बढ़त लेना चाहेंगे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 20:38 IST