अपडेटेड 29 October 2024 at 23:50 IST

Ranji Trophy: गनी के शतक के बावजूद हारा बिहार, कर्नाटक की पहली जीत

सकीबुल गनी के जुझारू शतक के बावजूद बिहार को मंगलवार को पटना में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे और अंतिम दिन आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
ranji trophy bihar lost despite ghani century karnataka first win
रणजी ट्रॉफी में बिहार कर्नाटक से हारा | Image: X

Ranji Trophy: सकीबुल गनी के जुझारू शतक के बावजूद बिहार को मंगलवार को पटना में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

कर्नाटक को सत्र की पहली जीत से छह अंक मिले और उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें बेहतर हुईं। कर्नाटक ने पहली पारी सात विकेट पर 287 रन पर घोषित करते हुए 144 रन की बढ़त हासिल की।

बिहार की टीम इसके जवाब में गनी (130) और बाबुल कुमार (44) के बीच तीसरे विकेट की 130 रन की साझेदारी के बावजूद दूसरी पारी में 212 रन पर सिमट गई। गनी ने 194 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और चार छक्के मारे। 

गनी और बाबुल के अलावा जितिन यादव (15) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। कर्नाटक की ओर से श्रेयस गोपाल ने 70 रन देकर चार जबकि विजय कुमार विशाक ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Advertisement

कर्नाटक को 69 रन का लक्ष्य मिला और उसने सलामी बल्लेबाज निकिन जोस (नाबाद 28) और अभिनव मनोहर (नाबाद 17) की पारियों ने दो विकेट पर 70 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंदौर में रजत पाटीदार ने 102 गेंद में 159 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मध्य प्रदेश को हरियाणा के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

हरियाणा ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए और वह ग्रुप सी में 13 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसके क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद केरल और कर्नाटक से पांच अंक अधिक हैं। पहली पारी में 132 रन से पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी चार विकेट पर 308 रन बनाकर घोषित की। पाटीदार ने इस दौरान सिर्फ 68 गेंद में शतक पूरा किया।

Advertisement

हरियाणा को कम होती रोशनी के बीच 177 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में टीम ने जब तीन विकेट पर 113 रन बनाए तो दोंनो कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए। मुल्लांपुर में उत्तर प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। पंजाब को एक अंक मिला।

पंजाब के 210 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की थी। पंजाब ने 346 रन से पिछड़ने के बाद जसकरणवीर सिंह पॉल (नाबाद 115) और पुखराज मान (91) की पारियों से दूसरी पारी में तीन विकेट पर 267 रन बनाए जिसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। 

कोलकाता में केरल और बंगाल दोनों की पहली पारी खत्म नहीं हो पाने के कारण दोनों टीम को एक-एक अंक मिला। केरल ने पहली पारी 9 विकेट पर 356 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में तीन विकेट पर 181 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बाद गरजीं हरमनप्रीत, जोश में कहा- हम किसी भी कीमत पर…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 23:50 IST