अपडेटेड 21 December 2024 at 23:01 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

PM मोदी शनिवार को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Follow : Google News Icon  
Prime Minister narendra modi attended the inaugural ceremony of Arabian Gulf Cup in Kuwait
अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत | Image: X@narendramodi

PM Modi attended Arabian gulf cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।

इससे पहले शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की क्षमता है।

मोदी ने कहा, ‘‘हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिला दिया है।’’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश में देश के विभिन्न कोनों से आए भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देश कुवैत में कितने भारतीय रहते हैं? हाला मोदी इवेंट में बोले PM-मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 23:01 IST