अपडेटेड 21 March 2024 at 23:01 IST

पावरलिफ्टर अशोक और परमजीत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई

पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। वहीं पैरालंपिक खेलों के लिए भी भारतीय एथलीट जी जान लगा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Powerlifters Ashok & Paramjit qualify for Paris Paralympics 2024
पावरलिफ्टर अशोक, परमजीत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया | Image: X

Indian Powerlifters Ashok & Paramjit Qualify for Paris Paralympics: पिछले कुछ समय से भारत लगातार खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारतीय खिलाड़ी और एथलीट बुलंदियां छू रहे हैं और ये साल भी खेलों के लिहाज से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल खेलों के बड़े-बड़े इवेंट होने वाले हैं। 

T20 वर्ल्ड कप तो होने ही वाला है, वहीं ओलंपिक खेल भी आयोजित किए जाने हैं। इसको लेकर भारतीय एथलीट अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं पैरालंपिक खेलों के लिए भी पैरा एथलीट तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अशोक और परमजीत कुमार ने बड़ा धमाका किया है। दोनों भारतीय पैरा पावरलिफ्टर्स ने मिस्र में चल रहे पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें कि मनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप में 41 किलो वर्ग में 86 किलो वजन ठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अशोक ने 192 और 196 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। वहीं 49 किलो वर्ग में परमजीत ने 160 और 166 किलो वजन उठाया और मामूली अंतर से स्वर्ण से चूक गए।

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक को लेकर IOA का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों को बनाया ध्वजवाहक और भारतीय दल का प्रमुख

Advertisement

केजरीवाल के घर के बाहर क्यों उमड़ा मुसलमानों का हुजूम

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 23:01 IST