अपडेटेड 18 March 2024 at 20:29 IST

कौन है तन्वी शर्मा? जिसके खेल की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक युवा खिलाड़ी की तारीफ की है। छोटी उम्र में ही बैडमिंटन में बुलंदियां छूने वाली तन्वी शर्मा को PM मोदी ने प्रोत्साहित किया है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi praised the performance of 15 year old Punjab player Tanvi Sharma
प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब की 15 वर्ष की खिलाड़ी तन्वी शर्मा के प्रदर्शन की प्रशंसा की | Image: PTI/INSTAGRAM

Prime Minister Narendra Modi Praised the performance of Punjab Badminton Player Tanvi Sharma: भारत पिछले कुछ समय से खेलों में लगातार बुलंदियों को छू रहा है। विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ी धाक जमा रहे हैं और इन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस कड़ी में PM मोदी ने युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा के खेल की तारीफ की है। 

PM ने पत्र लिख कर की तारीफ 

PM मोदी ने पंजाब की 15 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा को पत्र लिखकर 2023 में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के दौरान उनके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। दरअसल तन्वी शर्मा ने मलेशिया में आयोजित सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस युवा बैडमिंटन खिलाड़ी को लिखे पत्र में मोदी ने पूरे देश की ओर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर युवा खिलाड़ी की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।

TOPS स्कीम का किया जिक्र

Advertisement

मोदी ने भारत की खेल प्रतिभाओं पर गौरवान्वित होते हुए खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जैसे टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) का भी जिक्र किया, जिसका उद्देश्य भारत के स्टार खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधायें और वैश्विक कोचिंग विशेषज्ञता की पहुंच मुहैया कराना है, ताकि वो शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। प्रधानमंत्री ने पत्र में तन्वी की सफलता को देश के उभरते हुए असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि ‘टॉप्स’ जैसी पहल और खेलों में मौकों के बारे में जागरूकता पैदा करके तन्वी की उपलब्धियों ने सिर्फ खेल संस्कृति ही नहीं बल्कि ‘फिट इंडिया’ अभियान में भी योगदान दिया है।

तन्वी शर्मा ने जताया PM का आभार

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिले पत्र पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए तन्वी ने कहा कि इस पत्र से वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये पत्र उन्हें बैडमिंटन के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत की वजह से मिला है जिससे वह खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयास जारी रखेंगी। 

मोदी ने 2024 में पेरिस ओलंपिक सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को देखते हुए तन्वी को सफलता हासिल करने और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की कामना की। उन्होंने इस खिलाड़ी को वैश्विक मंच पर चमकने तथा अपने समर्पण, और प्रतिभा से दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें- IPL से पहले श्रेयस अय्यर ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ली सलाह, इस बात का रखना होगा खास ख्याल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 20:29 IST