अपडेटेड 27 March 2024 at 23:19 IST

बिना बताए कैंप छोड़ने वाले पिस्टल निशानेबाज ने मांगी माफी, ओलंपिक ट्रायल में मिली जगह

भारतीय नेशनल राइफल एसोसिएशन ने बिना जानकारी दिए नेशनल कैंप छोड़ने वाले पिस्टल निशानेबाज को माफ कर दिया है और ओलंपिक ट्रायल में शामिल कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
NRAI give apology to Pistol shooter
सांकेतिक फोटो | Image: X

राष्ट्रीय महासंघ को सूचित किए बिना पिछले साल दिसंबर में एशिया ओलंपिक क्वालीफायर के तैयारी शिविर को छोड़ने वाले पिस्टल निशानेबाज को माफी मांगने के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले ट्रायल में शामिल कर लिया गया है। इस ट्रायल का आयोजन अप्रैल और मई में क्रमश: दिल्ली और भोपाल में होगा।

25 मीटर रैपिड-फायर स्पर्धा में चुनौती पेश करने वाले भावेश शेखावत ने 29 दिसंबर (2023) को शिविर छोड़ दिया था। इसके बाद चार जनवरी तक उनसे संपर्क नहीं किया जा सका था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) को जकार्ता में ओलंपिक क्वालीफायर के लिए उनकी जगह दूसरे निशानेबाज को टीम में शामिल करना पड़ा था।

NRAI के सचिव राजीव भाटिया ने बुधवार को ‘पीटीआई’ को बताया कि राजस्थान के निशानेबाज ने अनुशासनहीनता के लिए माफी मांगी है, जिससे उनके लिए ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करने और पेरिस ओलंपिक के लिए दावा पेश करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

भाटिया ने कहा- 

Advertisement

हां, वो हमारे पास आया था। वो अपने पिता के साथ आया था और उसने माफी मांगी। हमने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। ये एक निजी मामला था। वो एक अच्छा निशानेबाज है और उनकी निजी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हमें मतलब नहीं है। उनके पिता ने भी संबंधित दस्तावेज पेश किए और मामला सुलझ गया। 

NRAI सचिन ने कहा कि इस हरकत के लिए इस निशानेबाज को महासंघ ने पहले ही सजा दे दी है। भाटिया ने कहा कि हमने उसे चेतावनी दी है। हमने उसे जकार्ता प्रतियोगिता के बाद एक अन्य प्रतियोगिता में विदेश जाने की अनुमति नहीं दी थी। अब हम इससे बड़ी सजा क्या दे सकते हैं।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच ने क्यों कहा? ‘जायसवाल और जुरेल की वजह से पराग की भूख बढ़ी’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 23:19 IST