अपडेटेड 27 July 2024 at 19:02 IST

कौन हैं भारत की धाकड़ शूटर मनु भाकर? पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से पहले देश की बेटी ने रचा इतिहास

Paris Olympics Manu Bhaker: मनु भाकर ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है।

Follow : Google News Icon  
Shooter Manu Bhaker
कौन हैं भारत की धाकड़ शूटर मनु भाकर? | Image: AP

Paris Olympics, Manu Bhaker: भारत की मनु भाकर (Shooter Manu Bhaker) 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट के फाइनल (10m Air Pistol Women’s Final) में पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वे तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं जिस कारण से वे बाहर हो गईं। मनु भाकर ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है।  

20 साल पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। अब उनके बाद मनु भाकर ने ये कारनामा करके दिखाया है। मनु के इस शानदार प्रदर्शन के बाद से हर कोई ये जानना चाह रहा है कि कौन है मनु भाकर जिन्होंने भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगाई।

शूटिंग के अलावा अन्य खेलों में भी मनु की रुचि

21 साल की मनु भाकर हरियाणा के झज्जर के गांव गोरिया की रहने वाली हैं। पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में वर्किंग हैं। शूटिंग से पहले मनु खुद को कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में आजमा चुकी हैं। कराटे, थांग टा और टांता में मनु नेशनल मेडलिस्ट है। टांता में 3 बार की नेशनल चैंपियन है। स्केटिंग में स्टेट मेडल जीता। स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस खेला।

एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी। अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए, जिसके परिणामस्वरूप आज ओलिंपियन मनु भाकर दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखा रही है।

Advertisement

16 साल की उम्र में दिलाया भारत का पहला गोल्ड

मनु भाकर पिछले 7 साल से शूटिंग कर रही हैं। वह ओलिंपिक 2020 का हिस्सा रह चुकी हैं। सिर्फ 16 साल की उम्र में साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु ने गोल्ड मेडल जीता था। 2018 ISSF वर्ल्ड कप में मनु ने 2 स्वर्ण पदक जीते थे। ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

मनु का प्रैक्टिस का तरीका बिल्कुल अलग

शूटर मनु भाकर का प्रैक्टिस करने का तरीका काफी अलग है। मनु म्यूजिक सुनते हुए शूटिंग की प्रैक्टिस करती है। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए उन्‍होंने क्वालीफाई कर लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल कल यानी रविवार, 28 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics Live:फाइनल में पहुंचीं भारतीय शूटर मनु भाकर, कल इतने बजे गोल्ड मेडल पर लगाएंगी निशाना | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 18:31 IST