अपडेटेड 12 August 2024 at 23:31 IST
BREAKING: छोटे बाल, चेहरे पर उदासी... सिल्वर का ख्वाब लिए विनेश ने छोड़ा ओलंपिक गांव, VIDEO
वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मेडल का ख्वाब लिए ओलंपिक गांव छोड़ दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics 2024: इस वक्त पूरा भारत (India) देश की बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ खड़ा हुआ है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का बेशक समापन हो गया है, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों की एक मांग है, विनेश को सिल्वर दो। वो सिल्वर मेडल जिसकी वो हकदार हैं और इसी सिल्वर का ख्वाब लिए भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक गांव छोड़ दिया है।
विनेश फोगाट का पेरिस में ओलंपिक गांव से एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, जिसमें वो छोटे-छोटे बालों में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर खाली हाथ लौटने की मायूसी साफ देखी जा सकती है। बता दें कि विनेश फोगाट कल पेरिस से लौटेंगी। वो सुबह 10 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
पेरिस ओलंपिक का रोमांच खत्म हो चुका है, लेकिन 140 करोड़ देशवासी अभी भी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को सिल्वर मेडल मिलने की आस लगाए बैठे हैं। विनेश की अयोग्यता और उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने को लेकर लगाई याचिका पर कल 13 अगस्त को शाम 6 बजे के करीब फैसला आएगा।
भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और फ्रांस के वकीलों के टीम ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में विनेश फोगाट का मजबूत पक्ष रखा है। विनेश (Vinesh) की ओर से कई ठोस दलीलें रखी गईं हैं। इधर पूरा देश विनेश के समर्थन में खड़ा हुआ है। हर कोई अपने-अपने तरीके से विनेश (Vinesh) के लिए आवाज उठा रहा है, लेकिन इस बीच विनेश के पेरिस में ओलंपिक गांव छोड़ने के विजुअल सामने आए हैं।
Advertisement
क्यों दिया गया था अयोग्य करार?
बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने का हवाला देते हुए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया था। विनेश का वजह 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा था, जिस वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं और फाइनल से बाहर हो गईं थीं, लेकिन विनेश ने उन्हें अयोग्य करार देने के इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के फैसले को चुनौती दी थी। भारतीय पहलवान ने खेलों की अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में याचिका दायर की थी।
Advertisement
पहले CAS की ओर से कल शनिवार को फैसला सुनाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 13 अगस्त को फैसला आएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 21:51 IST