अपडेटेड 9 August 2024 at 14:01 IST
Paris Olympics 2024 में चीन नहीं इस देश ने सबसे पहले छुआ 100 मेडल का आंकड़ा, किस नंबर पर भारत?
Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे पहले इस देश ने 100 मेडल का आंकड़ा पार कर लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024 Medal Tally: इस साल 'खेलों का महाकुंभ' यानि ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है। ओलंपिक 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह है। इससे पहले फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस बार किस देश की झोली में सबसे ज्यादा मेडल जाएगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ी खबर सामने आई है। पदक तालिका की बात करें तो यूएसए इस समय सबसे टॉप पर है। यूनाइटेड स्टेट्स की झोली में खबर लिखे जाने तक कुल 103 मेडल आ चुके हैं। इसके साथ ही यूएसए पेरिस ओलंपिक में सबसे पहले 100 मेडल जीतने वाला देश भी बन गया।
यूएसए की झोली में सबसे पहले 100 मेडल
अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक में अब तक कुल 103 मेडल जीते हैं। इनमें से 30 गोल्ड है, 38 सिल्वर है और 35 ब्रॉन्ज मेडल है। दूसरे नंबर पर चीन है जिसने अभी तक कुल 73 मेडल अपने नाम किए हैं। चीन के पास फिलहाल 29 स्वर्ण पदक, 25 रजत और 19 कांस्य पदक है। इसका मतलब साफ है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। मेडल टैली की बात करें तो 18 गोल्ड मेडल (कुल 45) के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे और 14 गोल्ड मेडल (54) के साथ मेजबान फ्रांस चौथे नंबर पर है। बता दें कि ओलंपिक में मेडल टैली की रैंकिंग स्वर्ण पदक की संख्या के हिसाब से होती है।
फिलहाल 64वें नंबर पर भारत
ओलंपिक 2024 में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक 4 ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल के साथ भारत 64 स्थान पर है। भारत की झोली में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं है और यही कारण है कि वो रैंकिंग में बहुत पीछे है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 13:37 IST