अपडेटेड 30 July 2024 at 21:19 IST
Paris Olympics 2024: बिस्तर पर कंडोम देख शर्मा गई ये खिलाड़ी, ओलंपिक गांव का VIDEO हुआ वायरल
2024 पेरिस ओलंपिक के बीच ओलंपिक गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एथलीट बैड पर कंडोम देख शर्मा जाती है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics 2024: फ्रांस के पेरिस में खेलों का महाकुंभ जारी है और इसका जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के एथलीट अपना दम दिखा रहे हैं। भारत का भी पदकों का इंतजार खत्म हो गया है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीत लिए हैं।
पिछली बार की तरह एक बार फिर ओलंपिक में एथलीटों को कंडोम देने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) की ओर से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे सभी एथलीटों को कंडोम मुहैया करवाए गए हैं, जिसे लेकर काफी चर्चा है। इस बीच ओलंपिक गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एथलीट अपने बिस्तर पर कंडोम देख शर्मा जाती है और इसे छिपा लेती है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ओलंपिक गांव में अपने कमरे आती है और उसके बैड काफी कंडोम पड़े होते हैं और कोई इसका वीडियो बना रहा होता है तो वो शर्मा जाती है और तुरंत बैड पर छलांग लगाते हुए इसे छिपा लेती है, लेकिन बाद में वो पैकेट खोलकर देखती है। दरअसल ये वीडियो इस एथलीट की रूम मेट बनाती है। फिर बाद में दोनों जमकर मस्ती करती हैं।
एथलीटों को क्यों मुहैया कराए जा रहे कंडोम?
Advertisement
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से पहले एथलीटों को करीब 3 लाख कंडोम बांटे गए हैं, ताकि खिलाड़ी सेक्स करते समय खुद को सेफ रख सकें। पेरिस ओलंपिक में कंडोम के अलावा ‘एंटी सेक्स बेड’ भी खूब चर्चा में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘एंटी सेक्स बेड’ को इसलिए लाया गया, ताकि ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रखा जा सके, लेकिन इसके साथ ही एथलीटों को कंडोम भी बांटे गए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक भारतीय यूजर ने लिखा-
Advertisement
हमारे खिलाड़ी 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों के बारे में सोचकर प्री-क्वार्टर फाइनल की रात से पहले सो नहीं पाते हैं, जबकि ये एथलीट सैक्स-सक्स कर रहे हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-
अगर विश्वगुरु 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करता है तो क्या विश्वगुरु एथलीटों को 10 लाख कंडोम वितरित करेगा?
बता दें कि भारत लगातार 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने के दावे कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी कहा था कि वो दिन जल्द आएगा, जब भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 21:19 IST