अपडेटेड 2 August 2024 at 17:28 IST

9 साल से नहीं मिला प्रमोशन, ओलंपिक में मेडल जीतते ही बढ़ा इस भारतीय खिलाड़ी का कद; यूं बदली जिंदगी

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एक भारतीय खिलाड़ी रातोंरात बदल गई है। 9 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे इस खिलाड़ी का कद बढ़ गया है।

Follow : Google News Icon  
swapnil kusale will get double promotion in 2 days after his bronze medal victory
ओलंपिक में पदक जीतने के बाद बदली इस भारतीय खिलाड़ी की जिंदगी | Image: PTI

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) में पहली बार हिस्सा लेने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) को खुशखबरी पर खुशखबरी मिल रही है। मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत (India) के लिए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने वाले इस भारतीय निशानेबाज से जुड़ी बड़ी जानकारी आई है। 

अपना पहला ओलंपिक खेलने के लिए स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) को 12 साल इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब मौका मिला तो इसे भुनाया। 28 साल के इस निशानेबाज ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें पिछले 9 साल से प्रमोशन नहीं मिला। पर अब ओलंपिक में मेडल जीतते ही कुसाले का कद बढ़ गया है। उनकी जिंदगी अचानक बदल गई है। 

ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मिला प्रमोशन

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास कंबलवाडी गांव के रहने वाले कुसाले 2015 से मध्य रेलवे (Central Railway) में कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पिछले 9 साल से प्रमोशन नहीं मिला। कई बार एप्लिकेशन लगाने के बावजूद सेंट्रल रेलवे की ओर से उन्हें 9 साल तक प्रमोशन नहीं दिया, लेकिन अब जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है तो उन्हें सेंट्रल रेलवे में तुरंत प्रमोशन मिल गया है। 

Advertisement

कुसाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) को सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के स्पोर्ट्स सेल में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानि OSD के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसका ऑर्डर भी जारी हो गया है। 

Advertisement

यहीं नहीं उन्हें एक और प्रमोशन मिल सकता है। बता दें कि स्वप्निल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उनके कोच ने मीडिया में दावा किया था कि कुसाले के प्रमोशन में बहुत देरी हुई, लेकिन सेंट्रल रेलवे के सहायक खेल अधिकारी रंजीत माहेश्वरी ने कोच के इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने कहा- 

हमने महाप्रबंधक से बात की है और उम्मीद है कि उन्हें दो दिनों में दोगुना प्रमोशन मिलेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कल स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया था। बता दें कि स्वप्निल के पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। कुसाले ने 2009 में निशानेबाजी शुरू की थी और 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वो पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना आइडल मानते हैं। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तीन मेडल जीते हैं और तीनों शूटिंग में आए हैं। दो मनु भाकर ने दो (एक अकेले और एक सरबजोत के साथ) और एक स्वप्निल ने जीता है। ये तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं। 
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में हार के बाद पीवी सिंधू का इमोशनल पोस्ट, करियर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 17:03 IST