Advertisement

अपडेटेड 29 July 2024 at 22:47 IST

ओलंपिक में तलवारबाजी की मेजबानी कर रहे ऐतिहासिक ग्रैंड पैलेस की वास्तुकला के मुरीद हो रहे हैं दर्शक

Spectators are admiring the architecture of historic Grand Palace hosting fencing in paris Olympics

Follow: Google News Icon
Advertisement
Spectators are admiring the architecture of historic Grand Palace hosting fencing in Paris Olympics
तलवारबाजी की मेजबानी कर रहे ग्रैंड पैलेस के दीवाने हुए दर्शक | Image: AP

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में सोमवार को शुरू हुई तलवारबाजी स्पर्धा को देखने के लिए दर्शक जब पेरिस के ग्रैंड पैलेस में पहुंचे तो इसकी वास्तुकला और खूबसूरती में कुछ समय के लिए खो गए।

लोगों को इस स्थल की खूबसूरती के साथ कांच की छत और स्थल के साथ सामंजस्य बना रहे हरे रंग के खंभे आश्चर्यचकित कर रहे थे। वे अपनी सीटों पर जाने से पहले चारों तरफ के नजारों को अपनी आंखों और फोन में कैद करने से नहीं रोक पा रहे थे। स्कॉटलैंड के ग्लासगो से यहां आई तलवारबाज रियानोन किन्नियर ने कहा कि ये बिल्कुल अविश्वसनीय है।

किन्नियर किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है, लेकिन ओलंपिक का लुत्फ उठाने के लिए पेरिस आईं हैं। उन्होंने कहा- 

मुझे नहीं लगता कि मैंने इसके जैसा तलवारबाजी स्थल देखा है। हर जगह शीशे, खंभे और यहां रोशनी की व्यवस्था अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि तलवारबाजी के लिए इससे बेहतर कहीं और कोई जगह हो सकती है।

बता दें कि ग्रैंड पैलेस पेरिस के केंद्र की तरह है, इसका निर्माण 1900 में प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए किया गया था। ग्रैंड पैलेस सीन नदी और चैंप्स-एलिसिस के ठीक बीच में एक लोकप्रिय स्थल है। यह कला प्रदर्शनियों से लेकर संगीत कार्यक्रमों और फैशन शो तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता है।

ओलंपिक में ये स्थल तलवारबाजी के साथ ताइक्वांडो की मेजबानी करेगा। इन खेलों से तीन साल पहले नवीनीकरण परियोजना के लिए इसे 2021 से जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ये किसी खेल स्थल से ज्यादा फ्रांस की संस्कृति के केंद्र की तरह है।

ये भी पढ़ें- 34 सालों में पहली बार भारत में होगा ये टूर्नामेंट, मेजबानी मिलने में क्यों लग गए 3 दशक? जानिए वजह

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:47 IST