sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 16:45 IST

इस जज्बे को सलाम... Paris Olympics में प्रतिद्वंद्वी से भिड़ गई 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट

मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में एक बेहद खास और अद्भुत चीज देखने को मिली है। दरअसल 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा की है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
seven months pregnant Egyptian fencer Nada Hafez competing at paris Olympics
पेरिस ओलंपिक में 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट ने दिखाया दम | Image: X

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में खेलों का महाकुंभ जारी है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 200 से ज्यादा देशों के करीब 10500 एथलीट मेडल के लिए लड़ रहे हैं।

ओलंपिक (Olympics) जैसे मंच पर मेडल तो बहुत बड़ी बात, खेल पाना ही बहुत गर्व की बात होती है। यही वजह है कि यहां एथलीटों और खिलाड़ियों का जज्बा ही अलग होता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी गर्भवती एथलीट (Pregnant Athlete) को ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते देखा है। ये इस बार मुमकिन हो गया है। जी हां पेरिस ओलंपिक में 7 महीने की एक गर्भवती एथलीट (Pregnant Athlete) ने प्रतिस्पर्धा की है और न केवल स्पर्धा की, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी को भी हराया। 

कौन है 7 महीने की गर्भवती एथलीट? 

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली और प्रतिस्पर्धा करने वाली ये एथलीट मिस्त्र (Egypt) की फेंसर यानि तलवारबाज नाडा हाफिज (Nada Hafez) हैं, जो 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इस स्थिति में होने के बावजूद नाडा हाफिज का अपने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का जज्बा कम नहीं हुआ। इस स्थिति में जहां ज्यादातर औरतें घर पर आराम करती हैं, वहां नाडा हाफिज ओलंपिक जैसे मंच पर और वो भी तलवारबाजी में प्रतिस्पर्धा करने उतरीं। उनके हौसले की हर कोई दाद दे रहा है। 

26 साल की नाडा हाफिज ने खुद सोशल मीडिया पर अपने 7 महीने प्रेग्नेंट होने और ओलंपिक में हिस्सा लेने की जानकारी दी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपने मैच के बाद एक पोस्ट लिखा, जो सबका दिल जीत रहा है। इस पोस्ट में तलवारबाज नाडा हाफिज ने अपने पति की जमकर तारीफ की, जिनके सपोर्ट के चलते वो यहां तक आ पाईं। उन्होंने कहा- 

मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति इब्राहिम इहाब और अपने परिवार का भरोसा मिला, जिसके कारण मैं यहां तक पहुंच पाई. सात माह की प्रेग्‍नेंट होने के बावजूद वो पहला मैच जीतने में कामयाब रही। 

बता दें कि मिस्र की फेंसर नाडा हाफिज अब पेरिस ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने महिला व्यक्तिगत फेंसिंग प्रतियोगिता में अमेरिकी की तलवारबाज के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था, लेकिन वो राउंड ऑफ 16 में हार गईं और बाहर हो गईं। अपने इस मैच के बाद नाडा ने इमोशनल पोस्ट किया और लिखा- 

7 महीने की गर्भवती ओलंपियन! पोडियम पर जो आपको दो खिलाड़ी दिखाई देते हैं, वो असल में तीन थे। ये मैं थी, मेरी प्रतिद्वंदी और मेरी दुनिया में अभी आने वाला बच्चा। मेरे बच्चे और मेरे सामने काफी चुनौतियां थीं, चाहे वो शारीरिक और भावनात्मक दोनों हों। गर्भावस्था का उतार-चढ़ाव अपने आप में कठिन होता है, लेकिन जीवन और खेल में संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना कठिन से कम नहीं था, हालांकि ये इसके लायक था। मैं ये पोस्ट यह बताने के लिए लिख रही हूं कि राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की करने पर मैं गर्व से भर गई। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति  इब्राहिम इहाब और अपने परिवार का भरोसा और साथ मिला और मैं यहां तक ​​आ सकी। ये स्पेशल ओलंपिक अलग था। तीन बार की ओलंपियन, लेकिन इस बार एक छोटा सा ओलंपियन लेकर आई हूं।

बता दें कि नाडा हाफिज ओलंपिक में तीन बार मिस्त्र का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। वो 2016 रियो, 2020 टोक्यो और 2024 पेरिस ओलंपिक में शामिल हुईं हैं। 26 वर्षीय नाडा हाफिज ने अफ्रीकी जोनल चैंपियनशिप में एक सिल्वर (2018) और दो ब्रॉन्ज (2019, 2014) जीते हैं। उन्होंने बेल्जियम टूरनोई सैटेलाइट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: अपने मुकाबले से पहले परेशान विनेश फोगाट, खेल मंत्री से बोलीं- आपकी मदद चाहिए सर

पब्लिश्ड July 31st 2024, 16:45 IST