अपडेटेड 26 July 2024 at 22:28 IST

शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा को मिला बड़ा काम, Paris Olympics के दौरान आएंगी नजर

पूर्व भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने पाकिस्तानी पति शोएब मलिक से तलाक के बाद बड़ा काम मिला है और उन्होंने काम शुरू भी कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
sania mirza got big job after divorce from shoaib malik will seen during paris olympics
शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा को मिला बड़ा काम | Image: AP/Facebook

Paris Olympics 2024: पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहीं भारत (India) की पूर्व दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को लेकर बड़ी खबर आई है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद सानिया मिर्जा को बड़ा काम मिला है। 

ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं सानिया मिर्जा पूरे 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के दौरान नजर आएंगी। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में भारतीय समयानुसार आज 26 जुलाई की रात को ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) होने वाली है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से खेलों के महाकुंभ का आगाज होगा, लेकिन हम आपको सानिया मिर्जा के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार ओलंपिक में हिस्सा तो नहीं ले रही हैं, लेकिन वो फिर भी इससे जुड़ गईं हैं। 

एक्सपर्ट पैनल में हुईं शामिल

दरअसल सानिया मिर्जा भारत में पेरिस ओलंपिक का LIVE प्रसारण करने वाले चैनल स्पोर्ट्स 18 के साथ बतौर एक्सपर्ट जुड़ी हैं। स्पोर्ट्स 18 ने उन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के लिए चुने गए एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया है, जिसमें साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं। सानिया पेरिस ओलंपिक के दौरान चैनल के साथ जुड़ी रहेंगी और खेल को अपना अनुभव साझा करती रहेंगी।

Advertisement

4 बार की ओलंपियन हैं सानिया

37 वर्षीय सानिया मिर्जा 4 बार ओलंपिक खेल चुकी हैं। उन्होंने पहली बार 2008 में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। 2008 बीजिंग ओलंपिक गेम्स में इव्हेता बेनेसोवा के खिलाफ खेलते हुए चोट लगने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। तब से लेकर अब तक मिर्जा 4 बार ओलंपिक खेल में हिस्सा ले चुकी हैं। बता दें कि भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पिछले साल जनवरी में अपने टेनिस (Tennis) से संन्यास ले लिया था। सानिया (Sania) ने ये फैसला अपनी चोट को लेकर किया था। दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championship) सानिया का आखिरी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट था। सानिया हाल ही में तब सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने अपने पाकिस्तानी पति शोएब मलिक से तलाक लिया था। तलाक के बाद से सानिया बहुत कम दिखाईं दीं, लेकिन अब वो पेरिस ओलंपिक में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कुर्ते पायजामे पर तिरंगे वाली जैकेट में खूब भा रहे नीरज चोपड़ा... ओपनिंग सेरेमनी की ड्रेस ऐसी, VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 22:28 IST