अपडेटेड 3 August 2024 at 12:36 IST

पेरिस ओलंपिक में रोमांस! पहले जीता गोल्ड मेडल फिर गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम किया ये काम, VIDEO वायरल

Paris Olympics 2024: दो खिलाड़ियों के बीच रोमांस का ये खास पल देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

Follow : Google News Icon  
पेरिस ओलंपिक में रोमांस! पहले जीता गोल्ड मेडल फिर गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम किया ये काम, VIDEO वायरल
पेरिस ओलंपिक में रोमांस! | Image: पेरिस ओलंपिक में रोमांस!

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनियाभर के खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा रहे हैं। फ्रांस की राजधानी में चल रहे 'खेलों के महाकुंभ' में 7 दिन पूरे हो गए हैं। पोडियम पर चढ़ने के बाद खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, देश का राष्ट्रगान और झंडे को लहराते देख हर कोई इमोशनल हो जाता है। इस बीच पेरिस ओलंपिक से एक मजेदार घटना सामने आई है जिसे देखकर भावुक नहीं आपके दिल में प्यार उमर आएगा।

चीन की बैडमिंटन महिला खिलाड़ी हुआंग या कियोंग के लिए ये ओलंपिक कई मायनों में यादगार बन गया है। उन्होंने मिक्स्ड इवेंट में अपने पार्टनर के साथ मिलकर पहले गोल्ड मेडल जीता और फिर उसी पार्टनर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दो खिलाड़ियों के बीच रोमांस का ये खास पल देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

गोल्ड मेडल जीतकर पार्टनर को किया प्रपोज

बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में 2 अगस्त को फाइनल मैच खेला गया। चीन की सुपरहिट जोड़ी हुआंग या कियोंग और झेंग सिवेई ने साउथ कोरिया की किम योन हो और जियोंग ना युन को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस खास मौके को और यादगार बनाने के लिए सिवेई ने अपनी पार्टनर और गर्लफ्रेंड हुआंग या कियोंग को प्रपोज कर दिया। चीन के खिलाड़ी ने घुटनों के बल बैठकर महिला जोड़ीदार को रिंग पहनाई और शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद जियोंग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इस प्रपोजल को स्वीकार करते हुए रिंग पहना। पेरिस ओलंपिक से आए इस प्यार के पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

गोल्ड मेडल जीतने की खुशी और ऊपर से बॉयफ्रेंड के प्रपोजल मिलने से चीन की महिला खिलाड़ी बेहद खुश हुईं। उन्होंने इस खास पल के बारे में रिएक्शन देते हुए कहा, ''मेरे लिए यह प्रस्ताव बहुत आश्चर्यजनक है क्योंकि मैं खेल की तैयारी कर रही थी। आज मैं एक ओलंपिक चैंपियन हूं और मुझे इसके लिए प्रस्ताव दिया गया, इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।''

Advertisement

बता दें कि चीन की हुआंग या कियोंग और झेंग सिवेई ने साउथ कोरिया की जोड़ी किम योन हो और जियोंग ना युन को 21-8, 21-11 से हराकर पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में आज ब्रॉन्ज नहीं गोल्ड पर निशाना लगाएंगी मनु भाकर, कब और कहां देखें मैच?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 12:36 IST