अपडेटेड 28 July 2024 at 15:08 IST

पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने मालदीव के खिलाड़ी को चटाई धूल, मेडल की तरफ बढ़ाया पहला कदम

पीवी सिंधू ने फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत से पेरिस ओलंपिक के अभियान की शुरुआत की।

Follow : Google News Icon  
PV Sindhu defeat Maldivian player in Paris Olympics
PV Sindhu defeat Maldivian player in Paris Olympics | Image: X

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की। लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी।

शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद सिंधू ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन फातिमाथ ने वापसी करते हुए स्कोर 3-4 किया। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 10-3 से आगे हो गईं।

सिंधू को 14 मैच प्वाइंट मिले और दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले ही प्रयास में अंक जुटाकर गेम और मैच जीत लिया। रियो ओलंपिक 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधू ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच कब? देखें पूरा शेड्यूल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 15:08 IST